
नई दिल्ली।क्रैश टेस्ट सेफ्टी रेटिंग्स (Crash Test Safety Ratings) में देसी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की कारों का जलवा दिख रहा है। महिंद्रा की धांसू सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Mahindra XUV300 को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार मिले हैं, वहीं Mahindra Thar और Mahindra Marazzo को 4-4 सेफ्टी रेटिंग्स दी गई हैं, जो कि इन कार के यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। महिंद्रा के साथ ही टाटा मोटर्स की काम का भी क्रैश टेस्ट में जलवा दिखता है और इनकी ज्यादातर कारों को अच्छी रेटिंग्स मिलती हैं। ये भी पढ़ें- दरअसल, भारत में कार यूजर्स अब सेफ्टी पर विशेष ध्यान देने लगे हैं, ऐसे में कार कंपनियां भी अब नई कारों में सेफ्टी फीचर्स का विशेष ध्यान रख रही है। इन सेफ्टी फीचर्स के साथ की कार की मजबूती जांचने के लिए समय समय पर Global NCAP Crash Test कराए जाते हैं और कार कंपनियों के प्रोडक्ट्स को Safety Ratings दी जाती हैं। ये भी पढ़ें- Mahindra XUV300 को 5 स्टारमहिंद्रा की धांसू सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी 300 भारत की सेफेस्ट कारों में से एक है। हाल ही में Global NCAP क्रैश टेस्ट में एक्सयूवी 300 को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन कैटिगरी में 5 स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन कैटिगरी में 4 स्टार मिले हैं। यह एसयूवी सिर, गर्दन और घुटने की सुरक्षा की दृष्टि से बेहतरीन है। वहीं पैसेंजर की सेफ्टी के लिहाज से भी यह कार जबरदस्त है। ये भी पढ़ें- Mahindra Thar को मिले 4 स्टारमहिंद्रा की हालिया लॉन्च नेक्स्ट जेनरेशन महिंद्रा थार को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 4 स्टार मिले हैं। जहां एडल्ट ऑक्यूपेंट कैटिगरी में थार को 17 में से 12.52 पॉइंट मिले, वहीं चाइल्ड ऑक्यूपेंट कैटिगरी में थार को 49 में से 41.11 पॉइंट मिले। थार क्रैश सेफ्टी टेस्ट के दौरान ड्राइवर और पैसेंजर के सिर और गर्दन के साथ ही सीने को भी चोट और गहरे घाव से बचाया जा सका। ये भी पढ़ें- Mahindra Marazzo को भी 4 स्टारग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में महिंद्रा की पॉप्युलर एमपीवी मराजो को 4 स्टार मिले हैं। 7 सीटर इस एमपीवी को एडल्ट ऑक्यूपेंट कैटिगरी में 4 स्टार और एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन कैटिगरी में 2 स्टार मिले हैं। क्रैश टेस्ट के दौरान महिंद्रा मराजो में रखी डमी के सिर और गर्दन में चोटें नहीं आईं। इस कार में पैसेंजर और ड्राइवर की सेफ्टी की विशेष ध्यान रखा गया है। महिंद्रा मराजो एमपीवी के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें डबल एयरबैग्स, एबीएस, एसबीआर समेत अन्य खूबियां हैं। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment