Tuesday, December 22, 2020

Royal Enfield Meteor 350 का जबरदस्त क्रेज, लॉन्च के पहले महीने में ही बंपर बिक्री December 22, 2020 at 06:35AM

नई दिल्ली।भारत में 250 सीसी से 500 सीसी बाइक सेगमेंट में सबसे ज्यादा क्रूजर बाइक बेचने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई बाइक लॉन्च करते ही धमाल मचा दिया है। रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 लॉन्च के पहले महीने में ही इस धांसू बाइक की 7000 से ज्यादा यूनिट बिक गई। यह आंकड़ा नवंबर 2020 का है। हालांकि, मंथली सेल के मामले में अब भी रॉयल एनफील्ड की Classic 350 के सामने कोई टिक नहीं पा रही है। ये भी पढ़ें- नवंबर 2020 में क्लासिक 350 की 39,391 यूनिट बिकी। उसके बाद मीटियर 350 का क्रेज देखने को मिला। मीटियर ने मंथली सेल के मामले में Royal Enfield Bullet 350 और Royal Enfield Electra 350 को पीछे छोड़ दिया। ये भी पढ़ें- कौन की बाइक कितनी बिकीबीते 6 नवंबर को Royal Enfield Meteor 350 लॉन्च के 2 हफ्ते के अंदर ही इस धांसू बाइक की 8 हजार से ज्यादा बुकिंग्स हुई। इसके बाद नवंबर में मीटियर की 7,031 यूनिट बिकी। इस तरह यह कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बन गई। फिलहाल कंपनी के कुल मार्केट शेयर में मीटियर 350 का 12.46 पर्सेंट है। वहीं सबसे ज्यादा क्लासिक 350 का शेयर है, जो कि 69.81 पर्सेंट है। बीते नवंबर में बुलेट 350 की 6,513 यूनिट और इलेक्ट्रा 350 की 3,490 यूनिट बिकी। मीटियर 350 लॉन्च के बाद रॉयल एनफील्ड की 350 सीसी बाइक्स की बिक्री काफी बढ़ गई है। ये भी पढ़ें- मीटियर 350 में फीचर्स की भरमारचेन्नै बेस्ड कंपनी Royal Enfield ने बीते महीने Meteor 350 को Fireball, Stellar और Supernova जैसे 3 वेरियंट में लॉन्च किया था, जिनमें फायरबॉल वेरियंट की कीमत 1.75 लाख रुपये, स्टेलर वेरियंट की कीमत 1.81 लाख रुपये और सुपरनोवा वेरियंट की कीमत 1.90 लाख रुपये है। 349 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन 6100 rpm पर 20.4 पीएस की पावर और 4000 rpm पर 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ये भी पढ़ें- माइलेज इतनी5 स्पीड गियरबॉक्स वाली मीटियर 350 बाइक 41.88 kmpl तक की माइलेज दे सकती है। बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें अलॉय व्हील्स, सर्कुलर एलईडी हेडलैंप और टेललैंप, टियर ड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक, डिजाइनर सीट समेत अन्य खूबियां हैं। इस बाइक को कई कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment