Tuesday, December 22, 2020

iPhones, iPads, Macbooks के बाद Apple ला रही इलेक्ट्रिक कार, जानें कब होगी लॉन्च December 22, 2020 at 12:50AM

नई दिल्ली।बेहतरीन खूबियों से लैस iphones, ipads, Macbooks, AirPods समेत ढेरों इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स लॉन्च करने वाली दुनिया की सबसे पॉप्युलर और मूल्यवान कंपनी Apple अब Electric Car लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है। माना जा रहा है कि साल 2024 तक ऐपल की इलेक्ट्रिक कार मार्केट में आ जाएगी। खास बात ये है कि ऐपल अपने स्मार्टफोन के प्रोसेसर की तरह ही अपनी इलेक्ट्रिक कार के लिए भी खुद ही बैटरी टेक्नॉलजी डिवेलप कर रही है, जो लागत कम करने के साथ ही बेहतरीन माइलेज दे सकती है। ये भी पढ़ें- Tesla से मुकाबलान्यूज एजेंसी रॉयटर की रिपोर्ट की मानें तो ऐपल सेल्फ ड्राइविंग कार बनाने की योजना पर काम कर रही है, जो शायद फ्यूचर मोबिलिटी के लिए उदाहरण बने। ऐपल की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार की खबर से अमेरिका की ही कंपनी Tesla के माथे पर बल पड़ना स्वाभाविक है, क्योंकि दोनों ही कंपनी अपने प्रीमियम प्रोडक्ट के लिए जानी जाती है। आने वाले समय में पता चलेगा कि ऐपल की इलेक्ट्रिक कार लुक, फीचर्स, पावर और बैटरी के मामले में क्या कुछ नया लेकर आती है और अपने प्रतिद्वंदी को कितनी टक्कर देती है। ये भी पढ़ें- iPhone 12 का जलवाऐपल ने इस साल दुनिया को बेहतरीन टेक्नॉलजी से रूबरू कराया है और शानदार फीचर्स और बैटरी वाले लैपटॉप के साथ ही स्मार्टफोन्स समेत अन्य कई प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं, जिनमें आईफोन 12 सीरीज काफी खास है और यह फोन 5जी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है। ये भी पढ़ें- अब इलेक्ट्रिक कार को लेकर सीरियसआपको बता दूं कि ऐपल की कार के बारे में सबसे पहले साल 2014 में ही खबर आई थी, लेकिन बाद में ऐपल ने अपनी टेक्नॉलजी और सॉफ्टवेयर के डिवेलपमेंट तक खुद को फोकस किया और हर साल एक से बढ़कर एक धांसू प्रोडक्ट लॉन्च किए। लेकिन हाल के महीनों में खबर आई है कि ऐपल अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की दिशा में काफी तेजी से काम कर रही है और दुनिया साल 2024 अमेरिकी कंपनी ऐपल की इलेक्ट्रिक कार से रूबरू हो जाएगी। ऐपल कई कंपनियों से बात कर रही है, जो इलेक्ट्रिक कार के डिजाइन के साथ ही इसकी अडवांस टेक्नॉलजी को डिवेलप करने की दिशा में काम कर सकती है। ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment