Thursday, December 10, 2020

Maruti suzuki जनवरी 2021 से इन कारों के दाम बढ़ाएगी, आपके लिए जानना जरूरी December 10, 2020 at 08:00PM

नई दिल्ली।भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti suzuki) अगले महीने यानी जनवरी 2021 से अपनी कई पॉप्युलर कारों की कीमत बढ़ाने वाली है। ऐसे में अगले साल की शुरुआत से ही मारुति सुजुकी कार खरीदने वालों को अपनी मनपसंद कार के लिए ज्यादा पैसे चुकाने हो सकते हैं। दरअसल, कंपनी का कहना है कि प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ने की वजह से उनके पास कार के दाम बढ़ाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। ऐसे में मारुति सुजुकी की कार खरीदने वालों के लिए यह अच्छा मौका है, जहां वह ईयर एंड सेल में मिल रहे ऑफर्स के साथ अपनी फेवरेट कार खरीद सकते हैं। ये भी पढ़ें- दिसंबर में मौकाआप अगर दिसंबर में कार नहीं खरीदे तो आपको अगले महीने बढ़े दाम में कार खरीदना होगा, जो कि आपके लिए घाटे का सौदा हो सकता है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने ये नहीं बताया है कि वह किन कारों की कीमत में कितना इजाफा करेगी। लेकिन माना जा रहा है कि मारुति सुजुकी की छोटी कारों, जैसे S-Presso, Swift, WagonR, Alto समेत और भी कारों के दाम बढ़ाए जा सकते हैं। अब अगले महीने पता चलेगा कि मारुति सुजुकी किन कारों के कितने दाम बढ़ाएगी। ये भी पढ़ें- प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ने का हवालारेगुलेटरी फाइलिंग के दौरान मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने घोषणा की है कि वह एक जनवरी 2021 से अपनी कई कारों के दाम बढ़ाएगी। दरअसल, कार कंपनियां हर साल समय-समय पर अपनी कारों के दाम बढ़ाती है। इसके पीछे प्रोडक्शन कॉस्ट समेत अन्य कारणों का हवाला दिया जाता है। मारुति सुजुकी की इस घोषणा का ग्राहकों पर असर देखने को मिल सकता है। ये भी पढ़ें- स्मार्ट फाइनैंस स्कीमहालांकि, इन सबके बीच मारुति सुजुकी ने नेक्सा कस्टमर्स के लिए स्मार्ट फाइनैंस सर्विस की घोषणा की है, जहां 30 शहरों में ग्राहक HDFC Bank, ICCI Bank, Yes Bank, IndusInd Bank, Cholamandalam Finance, AU Small Finance Bank, Mahindra Finance और Kotak बैंक के साथ स्मार्ट फाइनैंस स्कीम का फायदा उठाते हुए अपनी मनपसंद कार खरीद सकते हैं। ये भी पढ़ें- मारुति सुजुकी कारों पर छूटआपको बता दूं कि Maruti Suzuki अपनी कई पॉप्युलर कारों पर फिलहाल छूट दे रही है, जहां आप Alto, S-Presso, Swift Dzire, WagonR, Celerio, Vitara Brezza, Ertiga और Eeco समेत कई और कारों पर हजारों की छूट पा सकते हैं। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment