Thursday, December 10, 2020

Harrier और Nexon के फीचर्स और स्टाइल के साथ आ रही Small SUV Tata HBX December 09, 2020 at 11:18PM

नई दिल्ली।टाटा मोटर्स आने वाले दिनों में कई एसयूवी लॉन्च करने वाली है, जो कि Small और Mid Size सेगमेंट के साथ ही फुल साइज SUV सेगमेंट में है। इसी कड़ी में टाटा अपनी स्मॉल एसयूवी (संभावित नाम Tata Hornbill) भी लॉन्च करने वाली है, जिसका लंब समय से इंतजार हो रहा है। इस छोटी एसयूवी के बारे में पता चल रहा है कि इसके फीचर्स के साथ ही लुक और स्टाइल में टाटा की पॉप्युलर कार Tata Harrier और Tata Nexon की झलक दिखेगी। टाटा एचबीएक्स का फ्रंट लुक हैरियर से इंस्पायर होगा। साथ ही यह कार डुअल टोन अलॉय व्हील्स के साथ आएगी। ये भी पढ़ें- क्या कुछ खास है?टाटा की अपकमिंग Small SUV Tata HBX की प्रोडक्शन रेडी यूनिट में नेक्सॉन और हैरियर जैसे स्टाइल स्टेटमेंट देखने को मिल रहे हैं। इस कार के LED DRL वाले प्रोजेक्टर हेडलैंप्स टाटा हैरियर जैसे हैं, वहीं फ्रंट ग्रिल और एयर डैम पर दिख रहे Signature Tri Arrow डिजाइन टाटा नेक्सॉन जैसे हैं। टाटा एचबीएक्स के प्रोटोटाइप से जितनी जानकारी मिलती है, उसके मुताबिक, इस कार में 15 से 16 इंच तक की डुअल टोन अलॉय व्हील लगी होगी। साथ ही टेललैंप्स भी एलईडी होंगे। ये भी पढ़ें- Tata Altroz से भी इंस्पायरटाटा मोटर्स की पॉप्युलर हैचबैक Tata Altroz की तरह ही Tata HBX को भी ALFA architecture पर ही डिवेलप किया जाएगा। इस छोटी मगर पावरफुल एसयूवी में कुछ फीचर्स टाटा अल्ट्रॉज वाले भी होंगे, जैसे स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर। इसके साथ ही टाटा एचबीएक्स में हरमन का ऑडियो सिस्टम, कीलेस एंट्री और क्रूज कंट्रोल के साथ ही क्लाइमेट क्रंटोल जैसी फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। ये भी पढ़ें- इंजन पावरटाटा एचबीएक्स के इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा हो सकता है, जो 86PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसे मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी लॉन्च किया जा सकता है। इस कार के ओवरऑल डायमेंशन की बात करें तो इसकी हाइट 1635mm, लंबाई 3840mm और चौड़ाई 1822mm है। यह देखने में काफी धांसू लगती है, जिसे लेकर लोगों में इस छोटी एसयूवी के प्रति जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इस साल ऑटो एक्सपो में इसकी झलक दिखी थी। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment