Tuesday, December 8, 2020

Mahindra की फ्लैगशिप SUV Alturas G4 अगले साल से सड़कों पर नहीं दिखेगी! जानें वजह December 08, 2020 at 06:58PM

नई दिल्ली।महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी फ्लैगशिप SUV अगले साल डिसकंटिन्यू कर रही है, यानी महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप की यह प्रीमियम एसयूवी अगले साल से सड़कों पर नहीं दिखेगी। इस तरह की खबरें चलने लगी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में पॉप्युलर इस कार के डिसकंटिन्यू किए जाने की प्रमुख वजहों में से एक ये माना जा रहा है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा और साउथ कोरिया की Ssangyong मोटर कंपनी के रिश्तों में खटास आ गई है। Ssangyong महिंद्रा अल्टुरास जी4 के लिए पार्ट्स सप्लाई करती थी और इसे भारत में असेंबल किया जाता था। ये भी पढ़ें- ‘500 यूनिट बनाने लायक सामान है’महिंद्रा का कहना है कि फिलहाल उसके पास Mahindra Alturas G4 की 500 यूनिट बनाने लायक कॉम्पोनेंट्स है और फिर इस कार का प्रोडक्शन बंद कर दिया जाएगा, यानी अगले साल किसी महीने से इसकी बिक्री बंद किए जाने की घोषणा कर दी जाएगी। Mahindra Alturas G4 के बेस मॉडल की भारत में कीमत 28.72 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 31.72 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। इस कार की टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडीवर और एमजी ग्लॉस्टर जैसी एसयूवी से टक्कर है। ये भी पढ़ें- स्टाइलिश और पावरफुलमहिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस साल अप्रैल में Mahindra Alturas G4 का BS6 वेरियंट लॉन्च किया था, जो कि इस कार के BS4 मॉडल से काफी बेहतर है। इस 7 सीटर एसयूवी में 2.2 लीटर का 4 सिलिंडर डीजल इंजन लगा है, जो कि 181bhp की पावर और 420Nm तक पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार को 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट के साथ मार्केट में उतारा गया है। आने वाले समय में इस कार के डिस्कंटिन्यू किए जाने की खबर प्रीमियम एसयूवी लवर्स के लिए दुखद है, क्योंकि ऐसा किसी ने सोचा भी नहीं था कि महिंद्रा अल्टुरास जी4 की बिक्री बंद किए जाने का फैसला भी लिया जा सकता है। ये भी पढ़ें- फीचर्स हैं खासMahindra Alturas G4 के वेरियंट्स और फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी को बेस वेरियंट 2WD और टॉप वेरियंट 4WD में पेश किया गया है। स्टैंडर्ड फीचर्स में 8.0 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर्ड ड्राइवर सीट, हीटेड विंग मिरर्स, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटर के साथ ही क्रूज कंट्रोल समेत अन्य फीचर्स हैं। वही टॉप वेरियंट में 360 डिग्री कैमरा के साथ ही पावर्ड टेल गेट, सनरूफ और एंबियंट लाइटिंग जैसे फीचर्स भी दिखते हैं। ये भी पढ़ें- सेफ्टी फीचर्समहिंद्रा अल्टुरास जी4 के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (EBS), इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल समेत कई अन्य फीचर्स हैं। महिंद्रा अल्टुरास जी4 के अगले साल डिस्कंटिन्यू किए जाने की खबर पूरी तरह सच है या ये महज अफवाह है, हम इसकी पुष्टि होने की खबर जरूर बताएंगे। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment