Tuesday, December 8, 2020

KTM ने भारत में 125 Duke, RC 125, 200 Duke समेत इन बाइक्स के दाम बढ़ाए December 08, 2020 at 01:29AM

नई दिल्ली।स्पोर्ट्स बाइक बनाने वाली कंपनी केटीएम (KTM) ने भारत में लगभग सभी बाइक्स के दाम बढ़ा दिए हैं। हालांकि, इन बाइक्स में 2021 KTM 125 Duke नहीं है, जो कि बीते सोमवार को लॉन्च ही हुई है। साथ ही KTM 250 Adventure के दाम भी नहीं बढ़ाए गए हैं। केटीएम ने अपनी जिन बाइक्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है, वो हैं- KTM RC 125, KTM 200 Duke, KTM 250 Duke, KTM 390 Duke, KTM RC 390 और KTM 390 Adventure. ये भी पढ़ें- Husqvarna Bikes के भी बढ़े दामइन बाइक्स के दाम 1,279 रुपये से लेकर 8,517 रुपये तक बढ़ा दिए गए हैं। ऐसे में केटीएम बाइक लवर्स को अपनी फेवरेट बाइक के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। इन सबसे साथ स्वीडिश कंपनी Husqvarna motorcycles ने भी भारत में अपनी दो पॉप्युलर बाइक Svartpilen 250 और Vitpilen 250 के दाम 1,790 रुपये बढ़ा दिए हैं। दोनों बाइक की कीमत अब 1,86,750 रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें- इन बाइक्स के दाम कितने बढ़े?केटीएम ने बीते सोमवार को केटीएम 125 ड्यूक लॉन्च की है, जिसकी कीमत पुरानी 125 ड्यूक से 8 हजार रुपये ज्यादा यानी 1.5 लाख रुपये है। माना जा रहा है कि अगले महीने इस बाइक की कीमत भी बढ़ाई जा सकती है। केटीएम ने अपनी पॉप्युलर बाइक KTM RC 125 के दाम 1279 रुपये बढ़ा दिए हैं, जिसके बाद अब इसकी कीमत 1,61,100 रुपये हो गई है। अब तक यह बाइक 1,59,821 रुपये में बिक रही थी। केटीएम ने 200 Duke की कीमत 1923 रुपये बढ़ा दी है, जिसके बाद इसकी मौजूदा कीमत 1,78,960 रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें- इस बाइक के दाम सबसे ज्यादा बढ़ेKTM ने 250 Duke की कीमत 4,738 रुपये बढ़ा दी है, जिसके बाद इस धांसू बाइक की कीमत अब 2,14,210 रुपये हो गई है। पहले इसकी कीमत 2,09,472 रुपये थी। केटीएम ने 390 Duke की कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की है, जो कि 8,517 रुपये है। अब इसकी कीमत 2,66,620 रुपये हो गई है। पहले इसकी कीमत 2,58,103 रुपये थी। केटीएम ने RC 390 की कीमत में 3,539 रुपये की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद इसकी कीमत अब 2,56,920 रुपये हो गई है। वहीं KTM 390 Adventure की कीमत में 1,442 रुपये की बढ़त की गई है, जिसके बाद अब इस धांसू बाइक की कीमत 3,05,880 रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment