Tuesday, December 15, 2020

अगले साल लॉन्च होने वाली Kiger, HBX समेत इन 5 SUV के बारे में जरूर जानना चाहेंगे December 15, 2020 at 02:48AM

नई दिल्ली।भारत मिड साइज एसयूवी सेगमेंट की कारों के लिए बहुत बड़ा मार्केट बनता जा रहा है और यहां Maruti Suzuki, Tata Motors, Kia Motors, MG, Hyundai, Honda, Nissan, Renault और Ford समेत ढेरों कंपनियों ने बीते 2-3 साल में एक से बढ़कर एक 4 मीटर सब कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च की है। इसी कड़ी में साल 2021 भी काफी खास रहने वाला है, क्योंकि अगले साल की शुरुआत से ही कई कंपनियां अपनी धांसू सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने वाली हैं। ये भी पढ़ें- अगले साल लॉन्च होने वाली जिन मिड साइज एसयूवी या हैचबैक कारों पर लोगों की नजर हैं, उनमें Tata HBX, Renault Kiger, Hyundai AX1, Honda ZR-V, Citroen C21, All new Maruti Celerio और Maruti Suzuki New Alto समेत कई और पॉप्युलर कारें हैं। आइए, जानते हैं इन कारों के बारे में और इनकी लॉन्च डीटेल। ये भी पढ़ें- Tata HBXटाटा मोटर्स अपनी अपकमिंग एसयूवी Tata HBX को अगले साल अप्रैल-जून के महीने में लॉन्च कर सकती है। इसे टाटा की प्रीमियम हैचबैक Tata Altroz के अल्फा प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा। इस माइक्रो एसयूवी में 1.2 लीटर का 3 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो 85bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन के साथ आएगी। टाटा एचबीएक्स की टक्कर Maruti Suzuki Ignis और Mahindra KUV100 NXT जैसी कार से टक्कर होगी। ये भी पढ़ें- Renault Kigerअगले साल जिस सब-कॉम्पैक्ट 4 मीटर एसयूवी पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी, वो Renault Kiger है। इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। रेनो की इस कार को Renault Triber और Nissan Triber की तरह ही CMF-A मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा। रेनो किगर को 1.0 लीटर 3 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और टर्बोचार्ज्ड वर्जन में लॉन्च किया जाएगा, जिनमें नॉर्मल पेट्रोल इंजन 72bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं इसका टर्बो यूनिट 99bhp की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Renault Kiger की Hyundai Venue और Kia Sonet समेत अन्य कारों से टक्कर होगी। ये भी पढ़ें- Hyundai AX1Hyundai India अगले साल माइक्रो एसयूवी Hyundai AX1 लॉन्च करने वाली है, जो कि एक तरह से बेबी वेन्यू मानी जा रही है। ह्युंदै की इस कार में 1.0 लीटर का 3 सिलिंडर Direction injection, turbocharged petrol इंजन लगा हो सकता है, जो कि मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन में होगा। ह्युंदै एएक्स1 का इलेक्ट्रिक वेरियंट भी लॉन्च किया जा सकता है। इस कार की मारुति सुजुकी इग्निस समेत अन्य कारों से होगी। ये भी पढ़ें- New Honda ZR-Vहोंडा कार इंडिया लिमिटेड (HCIL) अगले साल 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में एक और धांसू कार Honda ZR-V लॉन्च करने जा रही है। यह कार अगले साल जून-जुलाई के दौरान लॉन्च हो सकती है। इसे होंडा अमेज के प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा। Honda ZR-V में 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो 121bhp की पावर और 175Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इस कार को 6 स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक वेरियंट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। होंडा की इस कार की Hyundai Venue, Tata Nexon, Kia Sonet, Maruti Vitara Brezza, Ford EcoSport और Mahindra XUV300 जैसी कारों से टक्कर होगी। ये भी पढ़ें- Citroen C21फ्रांस के पीएसए ग्रुप (Groupe PSA) की भारत में पहली कार सिट्रोन सी21 (Citroen C21) अगले साल लॉन्च हो जाएगी, जिसकी Kia Sonet, Hyundai Venue, Tata Nexon, Nissan Magnite, Maruti Suzuki Vitara Brezza और Mahindra XUV300 समेत कई पॉप्युलर कारों से टक्कर होगी। Citroen C21 में 1.2 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो 130 बीएचपी की पावर जेनरेट कर सकता है। वहीं इसे 1.5 लीटर का 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है। सिट्रोन सी21 का इलेक्ट्रिक वेरियंट भी लॉन्च किए जाने की खबरें आ रही हैं। इस कार का बेसब्री से इंतजार है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment