Tuesday, December 15, 2020

भारत में लॉन्च हुए दो धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर Eeve Atreo और Ahava, माइलेज 100 KM! December 15, 2020 at 01:27AM

नई दिल्ली।इलेक्ट्रिक वीइकल (Electric Vehicles In India) की डिमांड बढ़ रही है और कई कंपनियां इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स सेगमेंट में स्कूटर और बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है। इसी कड़ी में EeVe India ने मंगलवार 15 दिसंबर को दो धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर EeVe Atreo और Eeve Ahava लॉन्च किए, जो कि लुक और फीचर्स के मामले में बेहद जबरदस्त है। जहां ईव इंडिया ने EeVe Atreo को 64,900 रुपये में लॉन्च किया है, वहीं Eeve Ahava को कंपनी ने 55,900 रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) में लॉन्च किया है। ये भी पढ़ें- माइलेज और टॉप स्पीडEeVe India का दावा है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर EeVe Atreo को सिंगल चार्ज यानी एक बार फुल चार्ज करने पर 90 से 100 किलोमीटर तक चला सकते हैं। वहीं Eeve Ahava को सिंगल चार्ज पर 60 से 70 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इन दोनों धांसू स्कूटर को 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। EeVe Atreo और Eeve Ahava की बैटरी फुल चार्ज होने में 7-8 घंटे का समय लगेगा और इन स्कूटर्स की मैक्सिमम स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है। ये भी पढ़ें- स्मार्ट फीचर्स से लैसEeVe कंपनी के दोनों स्कूटर EeVe Atreo और Eeve Ahava में कई धांसू फीचर्स हैं। इनमें Geo Tagging और Fencing जैसे स्मार्ट फीचर्स हैं, जिनकी मदद से आप स्कूटर का रियल टाइम लोकेशन पता लगा सकते हैं। साथ ही स्कूटर की सुरक्षा का भी ध्यान रख सकते हैं। इन स्कूटर्स के लिए खास ऐप है, जिसकी मदद से आप इनसे जुड़ीं बहुत सारी जानकारियां हासिल कर सकते हैं। इन स्कूटर्स की खास बात ये भी है कि कंपनी इनपर एक साल की बैटरी वॉरंटी और 5 साल की वॉरंटी दे रही है। साथ ही ईव एट्रियो और ईव अहावा को आप ईजी ईएमआई ऑप्शन के साथ घर ले जा सकते हैं। ये भी पढ़ें- रनिंग कॉस्ट 15 पैसे प्रति किलोमीटरEeve Ahava में 250 वॉट का मोटर लगा है, जिसे सिंगल चार्ज में 60 से 70 किलोमीटर तक चलाने का दावा किया गया है। कंपनी का कहना है कि इसे चलाने में प्रति किलोमीटर महज 15 पैसे का खर्च आता है, जो कि बेहद मामूली रनिंग कॉस्ट है। साथ ही ईव के ये दोनों स्कूटर बेहद स्टाइलिश हैं और इनकी कीमत भी तुलनात्मक रूप से ज्यादा नहीं है। ये भी पढ़ें- EeVe India की देश के 10 राज्यों में 60 डीलरशिप यानी शोरूम हैं। कंपनी अगले साल तक डीलरशिप की संख्या बढ़ाकर 200 करना चाहती है और सभी राज्यों में छाने की कोशिश में है। इन स्कूटर्स के साथ एक साल के लिए इंश्योरेंस भी दिया जा रहा है, जो कि ग्राहकों के लिए सही डील है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment