Friday, November 6, 2020

Mahindra की धांसू एसयूवी New XUV500 2021 लॉन्च से पहले लुक, इंटीरियर डीटेल देखें November 06, 2020 at 02:54AM

नई दिल्ली।महिंद्रा अपनी पॉप्युलर एसयूवी XUV500 को नए अवतार में पेश करने जा रही है, जो कि 2021 Mahindra XUV500 के नाम से जानी जाएगी। बेहतर लुक, फीचर्स और कुछ खास कॉस्मेटिक बदलाव के साथ इस 7 सीटर एसयूवी को अगले साल लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह बेहतर डिजाइन के साथ लोगों को लुभाने वाली है। ये भी पढ़ें- कम कीमत में ADAS सिस्टम के साथ!इस मेड इन इंडिया कार की सबसे खास बात ये होने वाली है कि यह भारत की सबसे कम दाम की एसयूवी होगी, जिसमें Level 1 Autonomous Technology यानी अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) लगा है, जिससे ड्राइविंग का अनुभव लाजवाब और जोखिमविहीन हो जाता है। बीते दिनों एमजी ने ग्लॉस्टर में इस टेक्नॉलजी को इंट्रोड्यूस किया था और ग्लॉस्टर की कीमत एक्सयूवी500 के मुकाबले काफी ज्यादा है। ये भी पढ़ें- धांसू इंटीरियरन्यू जेनरेशन Mahindra XUV500 के इंटीरियर की झलक दिख गई है, जिसके मुताबिक इस एसयूवी के इंटीरियर में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। इसका इंटीरियर डुअल टोन होगा। साथ ही इसका सेंटर कंसोल और डैशबोर्ड भी काफी अलग और प्रीमियम दिखता है। नई महिंद्रा एक्सयूवी500 में मर्सिडीज जैसा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट है, जो कि काफी प्रीमियम लुक में है। इस एसयूवी के टॉप सेगमेंट में इन्फोटेनमेंट सिस्टम में कई धांसू फीचर्स हैं। इस कार में इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक भी है, जिसकी मदद से बटन के साथ ब्रेक लगा सकते हैं। ये भी पढ़ें- पावरफुल इंजननई में नए डिजाइन वाली स्पोर्टी all black alloy wheels हो सकती है। इसके साथ ही 2.0L mStallion इंजन हो सकता है, जो कि टर्बोचार्जर और डायरेक्ट इंजेक्शन टेक्नॉलजी से लैस है। यह इंजन 190bhp की पावर और 380Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसके साथ ही यह कार ज्यादा पावरफुल 2.2L mHawk डीजल इंजन के साथ भी आ सकती है, जो 180bhp की पावर जेनरेट कर सकता है। इस कार में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है। ये भी पढ़ें- इतनी हो सकती है कीमतनई महिंद्रा XUV500 2021 में कई धांसू फीचर्स हैं, जिससे यह कार मौजूदा कार के मुकाबले काफी पावरफुल दिखेगी, चाहे वह फ्रंट और रियर लुक के मामले में हो या पावर के मामले में। इस कार की कीमत 13-20 लाख रुपये के करीब हो सकती है और इसकी टक्कर एमजी हेक्टर प्लस, जीप कंपस और टाटा की आने वाली कार टाटा ग्रैविटास से होगी। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment