Friday, November 6, 2020

बजाज पल्सर 125 को टक्कर देने आ सकती है TVS Fiero 125, फीचर्स होंगे धांसू November 06, 2020 at 01:52AM

नई दिल्ली।स्पोर्ट्स कम्यूटर सेगमेंट में 125 सीसी की बाइक की बढ़ती डिमांड के बीच बजाज, हीरो, होंडा जैसी कंपनी की बाइक को टक्कर देने जल्द ही टीवीएस मोटर्स भी 125 सीसी की बाइक लॉन्च कर सकती है। माना जा रहा है कि टीवीएस की इस नई बाइक का नाम होगा और यह अगले साल अगस्त में लॉन्च हो सकती है। ये भी पढ़ें- पहले भी टीवीएस फिएरो बाइक आ चुकी है, जो कि 150 सीसी की थी, लेकिन बाद में इस बाइक का प्रोडक्शन बंद हो गया। अब टीवीएस Bajaj Pulsar 125, Honda CB Shine, SP 125 और Hero Glamour जैसी 125 सीसी की बाइक को टक्कर देने के लिए TVS Fiero 125 लॉन्च कर सकती है, जो फीचर्स के मामले में अपग्रेडेट और बेहतर हो सकती है। ये भी पढ़ें- क्या खास होगा फिएरो 125 में?टीवीएस की अपकमिंग फिएरो 125 के फीचर्स की बात करें तो इसमें एयर कूल्ड इंजन लगा होगा, जो कि 125 सीसी का होगा। इसका इंजन 9.38 PS की पावर और 10.5 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। बीएस6 कंप्लायंट पांच गियरबॉक्स के साथ आएगी और इसके रियर में ड्रम ब्रेक और फ्रंट में डिस्क ब्रेक होगा। फिलहाल फिएरो 125 के बारे में इतनी ही जानकारी सामने आ पाई है और आने वाले दिनों में इसके फीचर्स से जुड़ी और भी जानकारियां सामने आएंगी। ये भी पढ़ें- आपको याद हो तो आप बखूबी समझ सकते हैं कि पुरानी टीवीएस फिएरो में बेहद आकर्षक हेडलैंप और वाइजर था, ऐसे में माना जा रहा है कि फिएरो 125 का फ्रंट लुक बेहद आकर्षक होने वाला है, जिससे यह डिजाइन के मामले में दूसरी कंपनियों की बाइक को टक्कर दे पाएगी। ये भी पढ़ें- 125 सीसी बाइक सेगमेंट में पल्सर का जलवाआपको बता दूं कि 125 सीसी बाइक सेगमेंट में टीवीएस ने TVS Flame 125 लॉन्च की थी, लेकिन वह ज्यादा नहीं चल पाई। फिलहाल 125 सीसी की जिस बाइक की सबसे ज्यादा चर्चा है, वो है पल्सर 125 सीसी। हर महीने पल्सर की इस बाइक की 40 से 45 हजार यूनिट बिकती है। इसके बाद हीरो ग्लैमर और होंडा शाइन का नंबर आता है, जो कि लोगों को बेहद पसंद है। अगर टीवीएस नई फिएरो 125 लॉन्च करती है और उसके लुक पर ध्यान देती है तो लोगों को जरूर एक नया ऑप्शन दिखेगा और वह पल्सर से इतर दूसरी बाइक भी खरीद सकते हैं।

No comments:

Post a Comment