Friday, November 20, 2020

Jeep Compass फेसलिफ्ट से उठा पर्दा, जानें भारत में कब होगी लॉन्च November 20, 2020 at 05:31AM

नई दिल्ली फेसलिफ्ट से पर्द उठ गया है। कंपनी ने इस कार को में पेश किया। कार के एक्सटीरियर स्टाइलिंग और इंटीरियर में थोड़े बदलाव किए गए हैं। प्रीमियम एसयूवी पसंद करने वाले ग्राहकों के बीच यह कार काफी पसंद की जाती है। नई जीप कंपास में क्या नया ? कार के इंटीरियर में नया स्टियरिंग वील और फुल डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने कंपास ट्रेलहॉक में भी नए फ्रंट बंपर और अलॉय वील्ज का इस्तेमाल किया है। भारत में कब होगी लॉन्च ? कंपास फेसलिफ्ट भारत में अगले साल लॉन्च की जाएगी। हालांकि इस बारे में कोई तारीख अभी कंपनी की तरफ से तय नहीं की गई है मगर माना जा रहा है कि यह कार जनवरी 2021 में भारत में दस्तक दे सकती है। इंजन और पावर नई जीप कंपास फेसलिफ्ट भारत में 2.0 लीटर डीजल इंजन और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली है। ये इंजन क्रमश: 173hp और 163hp पावर जेनेरेट करते हैं। पेट्रोल इंजन 7 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक और डीजल इंजन 9 स्पीड टॉर्क कनवर्टर के साथ आएगा। भारत में इस कार की टक्कर ह्यूंदै टकसन और स्कोडा कैरॉक से होगी।

No comments:

Post a Comment