Friday, November 20, 2020

होंडा ने लॉन्च किया डिओ और हॉर्नेट 2.0 के खास एडिशन, जानें डीटेल November 19, 2020 at 10:29PM

नई दिल्ली ऐंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने डिओ और हॉर्नेट 2.0 के रेपसॉल होंडा एडिशंस (Repsol Honda Editions) लॉन्च किए हैं। दोनों ही मॉडल्स को Repsol Honda MotoGP रेसिंग टीम पर बेस्ड नए ग्राफिक्स और कलर्स मिले हैं। नए एडिशंस, होंडा की 800वीं ग्रैंड प्रिक्स जीत का सेलब्रेशन भी है। होंडा को अक्टूबर 2020 में यह 800वीं जीत मिली है। इतनी है इन एडिशंस की कीमत Dio रेपसॉल होंडा एडिशन की कीमत 69,757 रुपये है। वहीं, Hornet 2.0 रेपसॉल होंडा एडिशन की कीमत 1.28 लाख रुपये है। यह गुरुग्राम में एक्स-शोरूम प्राइस हैं। होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया का कहना है कि Repsol एडिशन मॉडल्स इस हफ्ते की शुरुआत से सभी होंडा डीलरशिप्स में उपलब्ध होंगे। नए कलर्स के अलावा Dio रेपसॉल स्कूटर और Hornet 2.0 रेपसॉल मोटरसाइकल के इंजन स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स पहले जैसे ही हैं। यह भी पढ़ें- शानदार कलर कॉम्बिनेशन में आया खास एडिशन डिओ और हॉर्नेट 2.0 के रेपसॉल एडिशंस को शानदार कलर कॉम्बिनेशंस मिले हैं, जो कि Repsol होंडा मोटोजीपी बाइक से इंस्पायर्ड हैं। होंडा डिओ में फ्यूल इंजेक्शन के साथ 110cc की सिंगल-सिलिंडर मोटर दी गई है, जो कि 7.68bhp का पावर और 8.79Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। डिओ में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, इंटीग्रेटेड ड्यूल फंक्शन स्विच, एक्सटर्नल फ्यूल लिड, पासिंग स्विच और इंजन कट-ऑफ के साथ साइड स्टैंड इंडीकेटर दिया गया है। वहीं, Hornet 2.0 बाइक में 184.4cc का इंजन दिया गया है, जो कि 17bhp का पावर और 16.1Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक में सिंगल चैनल ABS के साथ ड्यूल पेटल ब्रेक्स दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment