नई दिल्ली। लग्जरी कार मेकर कंपनी BMW India ने देश में नई परफॉर्मेंस एसयूवी लॉन्च की है। कंपनी ने इसकी कीमत 99.90 लाख रुपये रखी है। भारत में यह कंपनी की पहली मिड साइज SAV (स्पोर्ट्स एक्टिविटी वीकल) है, जो CBU (कंप्लीट बिल्ट यूनिट) के रूप में भारत आई है। 3.0 लीटर का इंजन BMW X3 M एसयूवी में 3.0 लीटर का 6 सिलिंडर इन-लाइन इंजन दिया गया है। यह इंजन 480 बीएचपी की पावर और 600Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 8-स्पीड ट्रांसमिशन और ऑल वील ड्राइव सिस्टम दिया गया है। यह 0 से 100 kmph की स्पीड सिर्फ 4.2 सेकंड्स में पा लेती है। कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा की है। कार का एक्सटीरियर अगर लुक की बात करें तो इसमें अडेप्टिव LED हेडलाइट, ब्लैक कलर के बार्स वाली किडनी ग्रिल, M डिजाइन वाले ORVMs और 20 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। कार में रियर बैकरेस्ट को फोल्ड किया जा सकता है, जिससे सामान रखने के लिए 1600 लीटर का बड़ा स्पेस मिल जाता है। कार का इंटीरियर लग्जरी इंटीरियर के साथ इसमें 12.3 इंच का मल्टी-इनफॉर्मेशन डिस्प्ले, BMW वर्चुअल असिस्टेंट, वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रिकली अजस्टेबल सीट, लेदर अपहॉल्स्ट्री, एंबियंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए कार में फ्रंट और साइड एयरबैग्स, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ब्रेकिंग सिस्टम के साथ क्रूज कंट्रोल, हाईबीम असिस्ट और पार्किंग असिस्ट दिए गए हैं।
No comments:
Post a Comment