Monday, November 2, 2020

BMW X3 का ज्यादा पावरफुल वर्जन भारत में लॉन्च, ₹99.90 लाख है कीमत November 02, 2020 at 08:20PM

नई दिल्ली भारत में लॉन्च हो गई है। यह कंपनी के X3 मॉडल का हाई परफॉर्मेंस वर्जन है। इस कार के इस नए मॉडल में काफी बदलाब किए गए है। अब यह कार ज्यादा अग्रेसिव डिजाइन के साथ आती है। हालांकि कार की डिजाइन लैंग्वेज X रेंज के अन्य मॉडल्स से मिलती जुलती है। कार को 99.90 लाख रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है। मिलेंगे धांसू फीचर्स कार में लेदर अपहोल्स्ट्री, एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मौजूद हैं। कार अजस्टेबल स्पोर्ट्स सीट दी गई हैं। कार में पैनॉरैमिक सनरूफ और स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट दी गई है। कंपनी की यह लग्जरी कार ऐसे ही कई धांसू फीचर्स से लैस है। कार में ब्लैक किडनी ग्रिल्स का इस्तेमाल किया गया है। कार में 20 इंच वील्ज का इस्तेमाल किया गया है। सेफ्टी फीचर्स कार में अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें ते इस कार में 6 एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट के साथ ABS, EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ दिया गया है। इसके अलावा टायर प्रेशर मॉनिटर, वीकल इममोबलाइजर, साइड इंपैक्ट प्रटेक्शन, सीटबेल्ट प्रीटेंशनर्स और क्रैश सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इंजन और परफॉर्मेंस बीएमडब्ल्यू ने अपनी इस कार में नया डिवेलप किया गया 'ट्विन पावर टर्बो' 3.0 लीटर इनलाइन सिक्स पेट्रोल इंजन दिया गया है। इंजन में टेस्टेड कूलिंग और ऑइल स्प्लाई सिस्टम दिया गया है। यह इंजन 480hp पावर और 600Nm पीक टॉर्क जेनेरेट कर सकता है। यह कार 4.2 सेकेंड में 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है।

No comments:

Post a Comment