नई दिल्ली।फेस्टिवल सीजन मे टाटा मोटर्स (Tata Motors) और महिंद्रा (Mahindra M0tors) जैसी देसी कंपनियों ने भी ग्राहकों के लिए बंपर छूट का ऐलान किया है और ह्युंदै, मारुति सुजुकी, होंडा और रेनॉ जैसी कंपनियों की टक्कर देने का मन बना लिया है। ऐसे में अगर आप भारी छूट और बचत के साथ कार खरीदना चाहते हैं को टाटा मोटर्स और महिंद्रा की इन कॉम्पैक्ट एसयूवी और प्रीमियम एसयूवी पर 3 लाख रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट पा सकते हैं। ये भी पढ़ें- टाटा मोटर्स की सेडान, हैचबैक और कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ ही प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में 65 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं। ये छूट कैश डिस्काउंट से साथ ही एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट डिस्काउंट के रूप में है। आइए जानते हैं कि आपके लिए बेस्ट डील क्या हो सकती है और किन कारों पर कितनी छूट मिल रही है। ये भी पढ़ें- टाटा मोटर्स की कार पर 65,000 रुपये तक की छूटआपने अगर इस त्योहार के मौसम में कार खरीदने का मन बना लिया है तो आपके लिए टाटा मोटर्स बेस्ट डील लेकर आई है, जहां आप सेडान सेगमेंट में टाटा टिगोर (Tata Tigor) की खरीद पर 40,000 रुपये की छूट पा सकते हैं, जिसमें 15 हजार कैश डिस्काउंट, 15 हजार एक्सचेंज बोनस और 10 हजार रुपये कॉरपोरेट बोनस के रूप में है। टाटा टिएगो (Tiago) की खरीद पर 30,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। वहीं टाटा अल्ट्रॉज (Altroz) के डीजल वेरियंट पर 10,000 और पेट्रोल वेरियंट पर 3500 रुपये का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। ये भी पढ़ें- Tata Nexon और Harrier पर इतनी छूटऑफर से तहत टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) के डीजल वेरियंट की खरीद पर 20,000 रुपये और पेट्रोल वेरियंट पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में टाटा हैरियर (harrier) पर 65,000 रुपये की छूट मिल रही है, जिसमें कैश डिस्काउंट 25,000 और एक्सचेंज+बोनस के रूप में 40,000 की छूट है। टाटा हैरियर के डार्क एडिशन पर 40,000 रुपये की छूट मिल रही है। यह छूट एक्सचेंज और बोनस के रूप में है। ये भी पढ़ें- महिंद्रा की इन गाड़ियों पर बंपर छूटलोगों की पसंद के रूप में उभर रही महिंद्रा इस फेस्टिवल सीजन ग्राहकों के लिए बंपर ऑफर लेकर आई है, जहां आप बोलेरो (Bolero) की खरीज पर 20,000 रुपये की छूट पा सकते हैं, जिनमें 6,500 कैश डिस्काउंट के रूप में और बाकी एक्सचेंज और कॉरपोरेट बोनस के रूप में है। महिंद्रा मराजो (Marazzo) की खरीद पर 36,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिनमें 10,000 कैश डिस्काउंट और बाकी अमाउंट एक्सचेंज और बोनस के रूप में है। ये भी पढ़ें- एसयूवी और प्रीमियम एसयूवी पर भारी बचतमहिंद्रा XUV300 के डीजल और पेट्रोल, दोनों वेरियंट पर 30 हजार रुपये की छूट मिल रही है। वहीं Scorpio S7, S9, S11 वेरियंट्स पर 30,000 रुपये का डिस्काउंट है। Scorpio S5 पर 60,000 रुपये की छूट मिल रही है। एसयूवी सेगमेंट में XUV500 W9 और W11 वेरियंट्स पर 55,000 रुपये और XUV500 W5 और W7 वेरियंट्स पर 50,000 रुपये की छूट मिल रही है। प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा का पॉप्युलर अल्टुरास (Alturas) पर 3.06 लाख रुपये की छूट मिल रही है, जिसमें 2.2 लाख सीधे कैश डिस्काउंट और बाकी अमाउंट कॉरपोरेट्स डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के रूप में है।
No comments:
Post a Comment