Friday, October 23, 2020

Ertiga को टक्कर देने Kia और MG ला रही सस्ती MPV, देखें डीटेल October 23, 2020 at 01:52AM

नई दिल्ली।कॉम्पैक्ट एसयूवी और प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में सेल्टॉस (Seltos), कार्निवल (Carnival), हेक्टर (Hector) और ग्लॉस्टर (Gloster) जैसी कारों से भारत में तहलका मचाने के बाद किआ मोटर्स (Kia Motors) और एमजी मोटर्स (MG Motors) अब एमपीवी (मल्टी पर्पस व्हीकल) सेगमेंट में धमाका करने की तैयारी कर रही है। एमपीवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी एर्टिगा की बादशाहत तोड़ने के लिए जल्द ही दोनों कंपनियां अपनी नई एमपीवी भारत में लॉन्च करने वाली हैं, जिसके प्राइस और फीचर्स आकर्षक और बेहतरीन होने की संभावना जताई जा रही है। ये भी पढ़ें- किआ और एमजी का भारत में धमालहुंडई के मालिकाना हक वाली कंपनी किआ मोटर्स और ब्रिटिश कंपनी एमजी मोटर्स को भारत में एक आए एक साल से ज्यादा नहीं हुए हैं और इतने कम समय में इन दोनों ही कंपनियों ने ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी जगह पक्की कर ली है। जहां एमजी ने हेक्टर एसयूवी से धमाल मचाया, वहीं किआ ने सेल्टॉस की बिक्री के तो रेकॉर्ड ही बना दिए। उसके बाद इन दोनों कंपनियों ने और भी कारें लॉन्च की। अब ये कंपनियां एमपीवी सेगमेंट में लोगों के सामने और विकल्प पेश करने वाली हैं। ये भी पढ़ें- कैसी होगी किआ की यह कार?माना जा रहा है कि किआ की एमपीवी Seltos के B-SUV प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जो कि काफी मजबूत स्टील की बनी है। इसमें ऑल व्हील ड्राइव (AWD) और इलेक्ट्रिक पावरट्रेंस जैसे सिस्टम लगे होंगे। किआ का कहना है कि उसकी एमपीवी में काफी जगह होगी और यह बेहद कम दाम में लॉन्च होगी। माना जा रहा है कि किआ की अपकमिंग एमपीवी अगले साल लॉन्च होगी और खास बात ये है कि यह कार कंपनी के आंध्र प्रदेश स्थित अनंतपुर प्लांट में बनेगी। ये भी पढ़ें- एमजी ला रही है MG 360Mब्रिटिश कार कंपनी मॉरिस गैराजेस की भारत में लॉन्च होने वाली एमपीवी का नाम MG 360M है। इस कार को इस साल ऑटो एक्सपो में कंपनी ने प्रदर्शित किया था, तब से कयास लग रहे हैं कि जल्द ही यह भारतीय सड़कों पर दिखने लगेगी, लेकिन कंपनी ने इसके लॉन्च से जुड़ी किसी तरह की घोषणा नहीं की है। माना जा रहा है कि यह कार चीन में बिक रही Baojun 360 एमपीवी का रिब्रेंडेड वर्जन है। ये भी पढ़ें- MG 360M की खूबियों की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 103 पीएस पावर और 135 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। एमजी इस कार को और कई वेरियंट में भारत में लॉन्च कर सकती है। इस कार की लॉन्चिंग भी अगले साल ही होगी और इसकी कीमत मारुति सुजुकी एर्टिगा के आसपास ही रह सकती है।

No comments:

Post a Comment