नई दिल्ली. ब्रिटिश कार कंपनी मॉरिस गैरेजेज (MG) आज यानी गुरुवार 8 अक्टूबर को भारत में फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में लॉन्च कर रही है। 7 सीटों वाली यह धांसू एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर जैसी पॉप्युलर एसयूवी से टक्कर लेगी। 2 इंजन ऑप्शन और लेवल 1 ऑटोनोमस कैपेबिलिटीज से लैस इस एसयूवी की भारत में कीमत 30 लाख से लेकर 45 लाख रुपये तक रह सकती है। एमजी ग्लॉस्टर की भारत में बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसका टॉकन अमाउंट एक लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- 2 इंजन ऑप्शन मेंएमजी भारत में ग्लॉस्टर को Super, Sharp, Smart और Savvy जैसे 4 ट्रिम लेवल में लॉन्च करेगी। एमजी ग्लॉस्टर को 215bhp 2.0 लीटर 4 सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन और 161 bhp 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। एमजी ग्लॉस्टर के सभी वेरियंट 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ हैं। जहां एमजी ग्लॉस्टर का सुपर और स्मार्ट वेरियंट रियर व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ है, वहीं शार्प और सैवी वेरियंट फोर व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है। एमजी ग्लॉस्टर में 7 ड्राइविंग मोड्स हैं, जो कि ऑटो, ईको, स्पोर्ट, मड, रॉक, स्नो और सैंड प्रमुख हैं। ये भी पढ़ें- खूबियों की भरमारएमजी ग्लॉस्टर के टॉप वेरियंट में पार्क असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलीसन वॉर्निंग सिस्टम, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वॉर्निंग और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन समेत कई ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) हैं, जो कि राइडर की सेफ्टी सुनिश्चित करते हैं। इन सारी खूबियों की वजह से एमजी ग्लॉस्टर भारत की पहली लेवल 1 ऑटोनोमस कार बन गई है। एमजी ने इस साल ऑटो एक्सपो में फुल साइज एसयूवी ग्लॉस्टर से पर्दा उठाया था, जिसके बाद से मार्केट में इसकी काफी चर्चा है। इस एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर के बारे में पूरी जानकारी सामने आ गई है। आज इसकी कीमत से पर्दा उठ जाएगा। ये भी पढ़ें- 70 से ज्यादा स्मार्ट फीचर्सएमजी भारत में ग्लॉस्टर को Super, Sharp, Smart और Savvy जैसे 4 ट्रिम लेवल में लॉन्च करेगी। इस धांसू एसयूवी में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स हैं। कस्टमर जो भी ट्रिम चुनेंगे, उसके अनुसार उन्हें एलईडी हेडलाइट्स, LED DRL, LED फॉग लैंप्स, अलॉय व्हील्स, 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनेमेंट, 8 इंच टीएफटी स्क्रीन, iSmart कनेक्टिविटी सूट, पैनारोमिक सनरूफ, थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट के साथ ही ड्राइवर सीट मसाज फंक्शन जैसी सुविधाएं मिलेंगी। एमजी ग्लॉस्टर में क्रिटिकल टायर प्रेशर वॉइस अलर्ट और एंटी थेफ्ट इमोबिलाइजेशन समेत 70 से ज्यादा स्मार्ट फीचर्स हैं, जिन्हें कस्टमर MG i-SMART टेक्नॉलजी की मदद से अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment