Wednesday, October 7, 2020

नए अवतार में लॉन्च हुआ Hero Maestro Edge 125, जानें क्या बदला October 07, 2020 at 02:53AM

नई दिल्ली ने अपने पॉप्युलर स्कूटर को नए पेंट ऑप्शन के साथ पेश किया है। इस एडिशन को कंपनी ने Maestro Edge 125 Stealth नाम से पेश किया है। कंपनी ने आने वाली फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए इस स्कूटर को नए अवतार में पेश किया है। कितनी है कीमत ? हीरो के इस स्कूटर की कीमत 72,950 रुपये है। यह इस स्कूटर का एक्स-शोरूम प्राइस है। इस स्कूटर में सिर्फ कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं। स्कूटर के मकैनिज्म में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इंजन और पावर हीरो के इस स्कूटर 125cc इंजन दिया है। माएस्ट्रो एज 125 का फ्यूल इंजेक्टेड वेरियंट देश का पहला फ्यूल इंजेक्टेड स्कूटर है। इस वेरियंट में यह इंजन 7,000rpm पर 9.2hp का पावर और 5,000rpm पर 10.2Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, कार्ब्युरेटर वेरियंट में यह इंजन 6,750rpm पर 8.83hp का पावर और 5,000rpm पर 10.2Nm टॉर्क जनरेट करता है। अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें हीरो की स्टार्ट-स्टॉप टेक्नॉलजी (Hero i3S) दी गई है, जिससे आपको बेहतर माइलेज मिले। इसके अलावा स्कूटर में सीट के नीचे यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन है। स्कूटर का फ्रंट वील 12 इंच और रियर वील 10 इंच का है। स्टेल्थ एडिशन से पहले यह 4 मैट फिनिश कलर ऑप्शन- ब्लू, ब्राउन, ग्रे और रेड में उपलब्ध है।

No comments:

Post a Comment