नई दिल्ली Honda Cars India Limited ने लॉकडाउन के बाद अपने मॉडल्स को BS6 इंजन में अपग्रेड किया। सरकार की तरफ से लॉकडाउन में छूट के बाद कंपनी ने डीलरशिप ऑपरेशंस शुरू किए। अब कंपनी अपनी सेल को बूस्ट करने के लिए अपने कई मॉडल्स पर अट्रैक्टिव ऑफर्स दे रही है। होंडा अमेज से लेकर होंडा सिटी तक आप डिस्काउंट और बेनेफिट्स के साथ खरीद सकते हैं।होंडा की इस धांसू कार पर 10 हजार रुपये का डिस्काउंट कंपनी अगस्त 2020 में ऑफर कर रही है। इसमें 6,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी मिल रहा है।
होंडा की इस पॉप्युलर सब 4 मीटर (4 मीटर से कम लंबी) कॉम्पैक्ट सिडैन पर कंपनी 25,000 रुपये तक फायदे दे रही है। इसमें 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 6000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
होंडा सिटी के 4th जेनेरेशन मॉडल पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 6000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 8000 रुपये कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है।
होंडा सिविक- 2.5 लाख रुपये तक डिस्काउंट
होंडा सिविक पर अगस्त महीने में बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। इस कार के पेट्रोल वेरियंट पर 1 लाख रुपये कैश डिस्काउंट और डीजल मॉडल पर 2.5 लाख रुपये का तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा इस कार की खरीद पर इस महीने लॉयल्टी बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है।
No comments:
Post a Comment