Friday, August 14, 2020

20 हजार से कम में इलेक्ट्रिक टू-वीलर, जानें डीटेल August 13, 2020 at 10:28PM

नई दिल्ली सिर्फ 299 रुपये में फीचर फोन और 3,999 रुपये में LED टेलिविजन लाने वाली कंपनी ने अब इलेक्ट्रिक वीकल कैटिगरी में बड़ा धमाका किया है। Detel ने सिर्फ 19,999 रुपये में इलेक्ट्रिक टू-वीलर लॉन्च किया है। कंपनी के इलेक्ट्रिक वीकल का नाम Detel Easy है और कंपनी का दावा है कि यह दुनिया की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक टू-वीलर है। यह इलेक्ट्रिक टू-वीलर पर्ल वाइट, मेटालिक रेड और जेट ब्लैक इन 3 कलर ऑप्शन में आई है। कीमत में जीएसटी को शामिल नहीं किया गया है। 60 किलोमीटर तक की रेंज फुल चार्ज करने के बाद अगर इसकी रेंज की बात करें तो यह 60 किलोमीटर तक चलती है। इस टू-वीलर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। ऐसे में इस वीकल को चलाने वाले व्यक्ति को लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी। साथ ही, वीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी नहीं लेना होगा। इस टू-वीलर में नॉन रिमूवबल बैटरी बेहतर बैलेंस के लिए वीकल के फ्लोर में दी गई हैं। वहीं, एडवांस्ड ड्रम ब्रेक सिस्टम सेफ्टी का पूरा ख्याल रखते हैं। यह भी पढ़ें- 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है बैटरी कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक टू-वीलर की बैटरी 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाती हैं। बिना बैटरी के इसका वजन 56 किलोग्राम है। Detel के इस इलेक्ट्रिक टू-वीलर में 48V, 12Ah लिथियम ऑयन बैटरी दी गई है। यह इलेक्ट्रिक टू-वीलर 250W मोटर से पावर्ड है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इस टू-वीलर की बैटरी पर 3 साल की वॉरंटी मिलेगी। जबकि मोटर, कंट्रोलर और चार्जर पर एक साल की वॉरंटी मिलेगी। कंपनी, प्रत्येक इलेक्ट्रिक टू-वीलर के साथ हेलमेट फ्री में दे रही है। इस इलेक्ट्रिक टू-वीलर में एक बार में 2 लोग बैठ सकते हैं। यह भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment