नई दिल्लीसुजुकी मोटरसाइकल इंडिया की क्रूजर बाइक महंगी हो गई है। कंपनी ने इसकी कीमत 2,141 रुपये बढ़ा दी है। कीमतों में इजाफा होने के बाद BS6 Suzuki Intruder का दाम अब 1.22 लाख रुपये हो गया है। BS6 Intruder को इस साल मार्च में 1.20 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। की कीमत बढ़ने के साथ ही अब भारतीय बाजार में मौजूद सुजुकी के सभी बीएस6 टू-वीलर्स के दाम बढ़ गए हैं। हाल में कंपनी ने जिक्सर रेंज बाइक्स की कीमत में इजाफा किया है। में बीएस6 कम्प्लायंट 154.9 cc, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह 8,000 rpm पर 13 bhp की पावर और 6,000 rpm पर 13.8 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 इंजन 0.4 bhp कम पावर और 0.2 Nm कम टॉर्क जेनरेट करता है। इस क्रूजर बाइक में कंपनी का SEP (सुजुकी इको परफॉर्मेंस) फीचर है। सुजुकी का दावा है कि इसकी वजह से बीएस6 इंट्रूडर में बेहतर माइलेज और स्मूद परफॉर्मेंस मिलेगा। लुक और डिजाइन में बदलाव नहीं इंट्रूडर के लुक और डिजाइन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें चौड़ा हैंडलबार, बीफी टैंक श्राउड, स्प्लिट सीट्स, ड्यूल मफलर एग्जॉस्ट और हेडलैम्प के टॉप पर पैनल है। सुजुकी इंट्रूडर तीन कलर ऑप्शन में आती है, जिनमें मेटैलिक मैट ब्लैक/कैंडी सनोमा रेड, ग्लास स्पार्कल ब्लैक/मेटैलिक मैट टाइटेनियम सिल्वर और मेटैलिक मैट टाइटेनियम सिल्वर शामिल हैं। अवेंजर स्ट्रीट 160 से महंगी सुजुकी की इस क्रूजर बाइक की मार्केट में टक्कर बजाज अवेंजर स्ट्रीट 160 से है। हालांकि, कीमत के मामले में इंट्रूडर महंगी है। अवेंजर स्ट्रीट 160 का दाम 95,891 रुपये है।
No comments:
Post a Comment