Tuesday, July 7, 2020

मारुति की नई स्कीम, आसान किस्तों में खरीदें कार July 07, 2020 at 12:15AM

नई दिल्लीकोरोना वायरस महामारी की वजह से प्रभावित हुई कारों की बिक्री को बढ़ाने के लिए कंपनियां कई तरह के ऑफर और स्कीम ला रही हैं। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी लगातार फाइनैंसिंग स्कीम पेश कर रही है। अब मारुति के साथ साझेदारी में नई फाइनैंसिंग स्कीम्स लेकर आई है। कंपनी का कहना है कि इन स्कीम्स से ग्राहकों के लिए इस मुश्किल समय में नई कार खरीदना आसान होगा। इस साझेदारी के तहत ग्राहकों के कैश और रिपेमेंट के तनाव को कम करने के लिए ऐक्सिस बैंक अट्रैक्टिव फ्लेक्सी ईएमआई ऑप्शन्स दे रहा है। नई फाइनैंसिंग स्कीम के तहत मारुति की कार खरीदने वाले सैलरीड कस्टमर्स (नौकरी करने वाले ग्राहक) के लिए 100 पर्सेंट ऑन-रोड फंडिंग का ऑप्शन उपलब्ध है। इसमें 8 साल के लिए लोन मिलेगा। ये स्कीम भी उपलब्ध इसके अलावा कंपनी स्टेप-अप स्कीम दे रही है, जिसमें प्रति लाख पर 1,250 रुपये शुरुआती ईएमआई देनी होगी। ऐक्सिस बैंक-मारुति सुजुकी की इस साझेदारी के तहत बलून ईएमआई स्कीम भी मिल रही है, जिसमें आखिरी ईएमआई लोन अमाउंट का 25 पर्सेंट होगी। वहीं, एक कम ईएमआई स्कीम भी उपलब्ध है, जिसके तहत प्रति लाख लोन पर शुरुआत के तीन महीने 899 रुपये ईएमआई देनी होगी। मारुति की कारों पर यह स्कीम 31 जुलाई तक है। कई और बैंकों के साथ साझेदारी कर चुकी है मारुतिऐक्सिस बैंक से पहले मारुति सुजुकी एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट ऐंड फाइनैंस कंपनी लिमिटेड (CIFCL) के साथ पार्टरनशिप में भी ग्राहकों के लिए कई फाइनैंसिंग स्कीम्स पेश कर चुकी है। इनमें अभी कार खरीदें और दो महीने बाद ईएमआई शुरू करें, कम ईएमआई, लंबे समय के लिए लोन समेत कई तरह के फाइनैंसिंग ऑप्शन शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment