Thursday, July 16, 2020

होंडा लाया 4 लाख का स्कूटर, जानें क्या है खास July 16, 2020 at 08:24PM

नई दिल्लीHonda ने नया Forza 350 मैक्सी-स्कूटर लॉन्च किया है। इसे अभी थाईलैंड की मार्केट में उतारा गया है। यह नया स्कूटर Forza 300 का रिप्लेसमेंट है। दो वेरियंट- स्टैंडर्ड और टूरिंग में पेश किया गया है। इनकी कीमत क्रमश: 1,73,500 THB (थाईलैंड करंसी), यानी करीब 4.16 लाख रुपये और 1,82,900 THB यानी करीब 4.35 लाख रुपये है। स्कूटर के दोनों वेरियंट में मुख्य अंतर टॉप बॉक्स का है। टूरिंग वेरियंट में टॉप बॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। Forza 350 स्कूटर में नया 329.6cc, सिंगल-सिलिंडर, 4-वॉल्व, लिक्विड-कूल्ड इंजन है। Forza 300 स्कूटर में मिलने वाले 279cc इंजन के मुकाबले यह नया इंजन 50cc ज्यादा कपैसिटी का है। 279cc वाला इंजन 25.1hp की पावर और 27.2Nm टॉर्क जेनरेट करता है। होंडा ने नए स्कूटर के पावर और टॉर्क फिगर का खुलासा अभी नहीं किया है। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि यह पुराने इंजन से ज्यादा पावरफुल है। इंजन CVT ट्रांसमिशन से लैस है। फीचर्स की बात करें, तो होंडा के इस नए मैक्सी-स्कूटर में इलेक्ट्रिकली अजस्टेबल विंडस्क्रीन, LED लाइट्स, कीलेस इग्निशन, डिजि-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और यूएसबी चार्जर जैसे फीचर हैं। स्कूटर में फोन और वॉटर बॉटल रखने के लिए स्टोरेज स्पेस दिए गए हैं। इसकी सीट के नीचे दो हेलमेट रखने के लिए पर्याप्त जगह है। ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस और बड़ा फ्यूल टैंक नए का लुक काफी हद तक पुराने मॉडल फोर्जा 300 की तरह ही है। हालांकि, स्कूटर के बॉडी पैनल पर फिर से काम किया गया है। स्कूटर का वजन 185 किलोग्राम है, जो पहले के मुकाबले 2 किलोग्राम ज्यादा है। नए स्कूटर का ग्राउंड क्लियरेंस 147mm और इसकी फ्यूल टैंक कपैसिटी 11.7-लीटर है। फोर्जा 300 के मुकाबले नए स्कूटर का ग्राउंड क्लियरेंस 3mm और फ्यूल टैंक कपैसिटी 0.2-लीटर ज्यादा है। सीट हाइट पहले की तरह 780mm है। सस्पेंशन और ब्रेकिंग होंडा फोर्जा 350 के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन अजस्टेबल शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन दिए गए हैं। स्कूटर का फ्रंट वील 15-इंच और रियर वील 14-इंच का है। दोनों तरफ डिस्क ब्रेक हैं और स्कूटर ड्यूल-चैनल एबीएस से लैस है। भारत में लॉन्च होगा या नहीं? होंडा फोर्जा 350 फिलहाल थाईलैंड में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने कुछ समय पहले भारत में अपने बिग विंग डीलरशिप के माध्यम से 4 यूनिट फोर्जा 300 मैक्सी-स्कूटर बेचे हैं। साथ ही कहा गया है कि फोर्जा 300 का बीएस6 वर्जन वित्त वर्ष 2021 में लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में यह देखना होगा कि कंपनी भारत में Forza 350 लॉन्च करेगी या फोर्जा 300 का बीएस6 मॉडल लाएगी।

No comments:

Post a Comment