Thursday, July 16, 2020

₹1.94 करोड़ की धांसू कार, जबरदस्त है रफ्तार July 15, 2020 at 09:41PM

नई दिल्लीAudi ने इंडियन मार्केट में नई लॉन्च कर दी। की कीमत 1.94 करोड़ रुपये है। पावरफुल इंजन और जबरदस्त रफ्तार वाली इस शानदार कार की मार्केट में सीधी टक्कर BMW M5 Competition और Mercedes-AMG E63 S जैसी कारों से होगी। Audi RS7 Sportback में 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है। यह इंजन 592bhp की पावर और 880Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। स्पीड का दावा है कि यह धांसू कार मात्र 3.6 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी इलेक्ट्रनिकली लिमिटेड टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, डायनैमिक पैकेज के साथ कार की टॉप स्पीड 280 किलोमीटर प्रति घंटा और डायनैमिक प्लस पैकेज साथ टॉप स्पीड 305 किलोमीटर प्रति घंटा है। स्टाइलिंग Audi RS7 Sportback कंपनी की सेकंड-जेनरेशन A7 4-डोर कूप का परफॉर्मेंस ओरिएंटेड वर्जन है। स्टाइलिंग की बात करें, तो इसके फ्रंट में हनीकॉम्ब फिनिश के साथ बड़ी सिंगल-फ्रेम ब्लैक ग्रिल, मैट्रिक्स अडैप्टिव LED हेडलैम्प्स और बड़ा एयर-डैम दिया गया है। इस स्पोर्ट्स कार के वील्ज 21-इंच के हैं। साथ ही 22-इंच के ऑप्शनल वील्ज की भी सुविधा मिलती है। पीछे की तरफ एक एलईडी लाइट बार है, जो एलईडी टेल-लाइट्स को एक-दूसरे से कनेक्ट करती है। इंटीरियर कैबिन की बात करें, तो नई RS7 स्पोर्टबैक में फोक्सवैगन ग्रुप के वर्चुअल कॉकपिट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ड्यूल-टचस्क्रीन सेटअप दिया गया है। कार में कई RS-इंस्पायर्ड एलिमेंट्स हैं, जिनमें फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग वील, पैडल शिफ्टर्स, अलकंटारा अपहोस्ट्री और ऐल्युमीनियम पैडल शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment