Monday, July 6, 2020

टोयोटा की 2 धांसू कारें हुईं महंगी, जानें नए दाम July 05, 2020 at 10:46PM

नई दिल्लीToyota इंडिया ने पिछले महीने अपनी सभी कारों की कीमत बढ़ाने की घोषणा की थी। इसकी ज्यादातर कारों की कीमत जून में बढ़ गई थी। वहीं, कंपनी ने कहा था कि और Vellfire MPV के दाम जुलाई में अपडेट होंगे। इन दोनों की कीमत में 4-5 पर्सेंट का इजाफा होगा। अब टोयोटा ने अपनी इन दोनों शानदार कारों की नई कीमत की घोषणा कर दी है। इनके दाम में 1.14 लाख से 4 लाख रुपये तक का इजाफा हुआ है। का दाम अब 39.02 लाख रुपये हो गया है। इसकी कीमत में 1.14 लाख रुपये का इजाफा हुआ है। पहले इस कार का दाम 37.88 लाख रुपये था। टोयोटा की लग्जरी एमपीवी वेलफायर को फरवरी में 79.50 लाख रुपये में लॉन्च किया गया था। अब इसकी कीमत 83.50 लाख रुपये हो गई है। वेलफायर के दाम में 4 लाख रुपये का इजाफा हुआ है। टोयोटा ने कहा था कि ऐक्सचेंज रेट में काफी बढ़ोतरी होने की वजह से उसने कारों की कीमत बढ़ाई है। टोयोटा कैमरी हाइब्रिड को सेमी-नॉक डाउन (SKD) किट के रूप में भारत लाया जाता है और कर्नाटक के बिदादी प्लांट में इसे असेंबल किया जाता है। वहीं, वेलफायर को भारत में CBU (पूरी तरह बना हुआ) मॉडल के रूप में लाया जाता है। टोयोटा की इन दोनों गाड़ियों में हाइब्रिड पावरट्रेन मिलता है। कैमरी हाइब्रिड का इंजन कैमरी हाइब्रिड में 2.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन दिया गया है। पेट्रोल इंजन 5,700 rpm पर 176 bhp की पावर और 3,600-5,200 rpm पर 221 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरी ओर, इसका इलेक्ट्रिक मोटर 118 bhp की पावर और 202 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस हाइब्रिड इंजन का कम्बाइंड पावर आउटपुट 208 bhp है। इंजन 6-स्पीड CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। में कितनी पावर? टोयोटा वेलफायर में दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 117hp पावर वाला 2.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। फ्रंट ऐक्सल पर दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 143hp की पावर, जबकि रियर ऐक्सल वाला इलेक्ट्रिक मोटर 68hp की पावर जेनरेट करता है। इस पावरट्रेन का कम्बाइंड पावर आउटपुट 196 bhp है।

No comments:

Post a Comment