Wednesday, June 10, 2020

होंडा का धांसू ऑफर, ₹999/लाख की EMI पर नई कार June 10, 2020 at 12:50AM

नई दिल्ली कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से प्रभावित कारों की बिक्री को रफ्तार देने के लिए कंपनियां कई तरह की ला रही हैं। कार कंपनियों का कहना है कि इससे ग्राहकों को इस माहामारी के दौर में नई कार खरीदने में आसानी होगी। अब ने नई फाइनैंसिंग स्कीम्स पेश की हैं। इनमें कम ब्याज दर पर लोन, लंबे समय के लिए लोन और सस्ती ईएमआई जैसे ऑफर मिलेंगे। कार्स इंडिया ने कहा है कि वह ग्राहकों को नई फाइनैंसिंग स्कीम्स ऑफर करने के लिए कई फाइनैंशियल इंस्टीट्यूशन्स (वित्तीय संस्थानों) के साथ काम कर रही है। कंपनी दो वित्तीय संस्थानों, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक के साथ पार्टनरशिप कर चुकी है, जिसके तहत नए फाइनैंसिंग ऑप्शन की घोषणा की गई है। होंडा और कोटक महिंद्रा बैंक की साझेदारी में होंडा सिटी के मौजूदा मॉडल के लिए फाइनैंसिंग स्कीम पेश की गई है। इसमें कम ब्याज दर और सस्ती ईएमआई स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। इसके तहत 5 साल के लिए 6.99 पर्सेंट की कम ब्याज दर पर लोन मिलेगा और शुरुआती तीन महीने की EMI प्रति लाख लोन पर 999 रुपये के हिसाब से होगी। HDFC की साझेदारी में क्या है स्कीम? होंडा ने एचडीएफसी बैंक के साथ पार्टनरशिप में अलग फाइनैंसिंग स्कीम पेश की है। इसके तहत ग्राहकों को होंडा की सभी कारों पर लोन टेन्योर (जितने समय के लिए लोन लिया गया है) के अंत में स्टेप-अप ईएमआई और बलून ईएमआई का यूनीक कॉम्बिनेशन मिलेगा। इस स्कीम के तहत 7 साल के लोन पर कार खरीद सकते हैं। लोन की अधिकांश अवधि के दौरान कम ईएमआई देनी होगी, जबकि बाकी बचे अमाउंट को आखिरी ईएमआई में देना होगा। इस स्कीम के लिए ब्याज दर 9.25 पर्सेंट होगी और बलून ईएमआई के साथ हर साल ईएमआई बढ़ेगी। ये कंपनियां भी ला चुकी हैं ऐसी फाइनैंसिंग स्कीम होंडा से पहले मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, स्कोडा ऑटो, फोक्सवैगन, फिएट और मर्सेडीज बेंज जैसी कंपनियां भी इस तरह के फाइनैंसिंग ऑप्शन पेश कर चुकी हैं।

No comments:

Post a Comment