Saturday, June 6, 2020

टोयोटा की कारें 1.68 लाख रुपये तक हुईं महंगी June 06, 2020 at 08:04PM

नई दिल्लीToyota की कारें महंगी हो गई हैं। कंपनी ने Toyota Glanza, Yaris, और की कीमत बढ़ा दी है। इन कारों की कीमत में मॉडल के आधार पर 1-2 पर्सेंट का इजाफा हुआ है। नए दाम 1 जून से लागू हो गए हैं। साथ ही कंपनी ने घोषणा की है कि जुलाई से Toyota Camry Hybrid और Vellfire MPV की कीमत भी बढ़ जाएगी। ने अपनी कारों की कीमत में 1.68 लाख रुपये तक इजाफा किया है। अब टोयोटा ग्लैंजा के दाम 7.01 लाख से 8.96 लाख रुपये के बीच हो गए हैं। मारुति बलेनो की हमशक्ल इस कार की कीमत वेरियंट के आधार पर 3 हजार से 25 हजार रुपये तक बढ़ी है। टोयोटा यारिस के दाम अब 8.86 लाख से 14.30 लाख रुपये के बीच हो गए हैं। इसके ज्यादातर वेरियंट की कीमत 10-12 हजार रुपये तक बढ़ी है। वहीं, यारिस के J और G वेरियंट की कीमत में पहले के मुकाबले क्रमश: 1.68 लाख और 1.20 लाख रुपये का इजाफा हुआ है। इनोवा और फॉर्च्यूनर के दाम कितने बढ़े?टोयोटा की पॉप्युलर एमपीवी इनोवा की कीमत में 30 हजार से 61 हजार रुपये तक का इजाफा हुआ है। इस बढ़ोतरी के बाद अब इनोवा क्रिस्टा की कीमत 15.66 लाख से 23.63 लाख रुपये के बीच हो गई है। वहीं, इनोवा टूरिंग स्पोर्ट के दाम अब 19.53 लाख से 24.67 लाख रुपये के बीच हो गए हैं। फॉर्च्यूनर के सभी वेरियंट के दाम 48 हजार रुपये बढ़े हैं। अब यह एसयूवी 28.66 लाख से 34.43 लाख रुपये में उपलब्ध है। क्यों बढ़ रही वेलफायर और कैमरी की कीमत? टोयोटा ने कहा है कि वेलफायर और कैमरी हाइब्रिड की कीमत में इजाफा एक्सचेंज रेट में पर्याप्त बढ़ोतरी की वजह से किया जा रहा है। हालांकि, अभी इन दोनों कारों के नए दाम की घोषणा नहीं हुई है। फिलहाल, टोयोटा कैमरी हाइब्रिड 37.88 लाख और वेलफायर 79.50 लाख रुपये में उपलब्ध हैं। कंपनी ने कहा है कि इन दोनों कारों की कीमत 4-5 पर्सेंट का इजाफा होने की उम्मीद है। कैमरी और वेलफायर के दाम जुलाई से बढ़ेंगे।

No comments:

Post a Comment