नई दिल्लीदेश में 4-मीटर से छोटी एसयूवी का सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है। इस सेगमेंट में कई एसयूवी मार्केट में मौजूद हैं, जबकि कुछ नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी आने वाली हैं। इन्हीं में से एक एसयूवी Renault ला रहा है, जिसे Kiger नाम से लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, का इंतजार लंबा हो सकता है। दरअसल, पहले आई रिपोर्ट्स से संकेत मिले थे कि अपनी यह एसयूवी जुलाई 2020 में लॉन्च करने की तैयारी में है। अब नई रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना वायरस के प्रकोप और नेगेटिव मार्केट सेंटिमेंट को देखते हुए कंपनी इसकी लॉन्चिंग टाल सकती है। को इस साल जुलाई के बजाय साल 2021 में लॉन्च किया जा सकता है। काइगर एसयूवी रेनॉ-निसान CMF-A+ प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। इसके कुछ डिजाइन एलिमेंट्स ट्राइबर और क्विड से लिए जाने की उम्मीद है। टेस्टिंग के दौरान की लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि इसके फ्रंट में स्लिम टाईऐंग्युलर लाइट्स के साथ ट्विन स्लेट ग्रिल मिलेगी। पावर रेनॉ काइगर में नया 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो करीब 99bhp का पावर देने में सक्षम है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। सेगमेंट की सबसे किफायती एसयूवी में से एक मार्केट में काइगर की टक्कर मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू और टाटा नेक्सॉन जैसी एसयूवी से होगी। इसकी कीमत 6.5 लाख से 8.5 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है, यानी यह अपने सेगमेंट की सबसे किफायती एसयूवी में से एक होगी।
No comments:
Post a Comment