Sunday, May 10, 2020

जल्द आ रही ऑटोमैटिक रेनॉ ट्राइबर, जानें माइलेज May 10, 2020 at 08:14PM

नई दिल्लीRenault को फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। तब से इसका इंतजार हो रहा है। Triber AMT खरीदने के इच्छुक ग्राहकों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है, क्योंकि कंपनी इसे 18 मई को लॉन्च करने की तैयारी में है। लीक डॉक्युमेंट से इसका खुलासा हुआ है। को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। ट्राइबर कॉम्पैक्ट एमपीवी देश में रेनॉ की पॉप्युलर कार है, लेकिन इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की अभी कमी है। ऐसे में कंपनी Triber AMT को लॉन्च कर जल्द इस कमी को दूर करेगी। में 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। इस छोटी 7-सीटर कार में BS6 कम्प्लायंट 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 72 PS की पावर और 96 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। अभी इस इंजन के साथ सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स ही मिलता है। ज्यादा माइलेजरेनॉ ट्राइबर एएमटी का माइलेज मैन्युअल वर्जन से ज्यादा होगा। कंपनी का दावा है कि एएमटी गियरबॉक्स के साथ आने वाली ट्राइबर का माइलेज 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर है, जबकि मैन्युअल वर्जन में इस कार का माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर है। कितनी होगी कीमत?ट्राइबर एएमटी की कीमत मैन्युअल वर्जन से 30-40 हजार रुपये ज्यादा रहने की उम्मीद है। अभी रेनॉ ट्राइबर की कीमत 4.99 लाख से 6.82 लाख रुपये के बीच है। आने वाली है ज्यादा पावरफुल ट्राइबररेनॉ ट्राइबर का ज्यादा पावरफुल वर्जन भी आने वाला है। इसमें 1.0-लीटर, सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजहन मिलेगा, जो 99 bhp की पावर और 160 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

No comments:

Post a Comment