नई दिल्ली। जापान की वाहन निर्माता कंपनी दैटसन (Datsun) जल्द ही अपनी हैचबैक कार Redi-GO का नया मॉडल बाजार में लाने जा रही है। कंपनी ने अपडेटेड रेडी-गो कार की पहली टीजर तस्वीर हाल ही में जारी की थी। आने वाले कुछ हफ्तों में इस कार की कीमत भी सामने आ जाएगी। फिलहाल 2020 के इंटीरियर और एक्सटीरियर से जुड़ी जानकारी सामने आई है। ऑनलाइन रिपोर्ट्स की मानें तो नई कार में पहले से पतले और शार्प हेडलैंप दिए जाएंगे, जो Nissan Kicks कार से प्रेरित होंगे। बता दें कि दैटसन निसान के स्वामित्व वाली कंपनी है। इसके अलावा कार का रेडिएटर ग्रिल पहले से चौड़ा और लंबा होगा। बता दें कि वर्तमान दैटसन रेडी-गो दो इंजन ऑप्शन- 800cc पेट्रोल और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन में आती है। इस कार का मुकाबला मारुति ऑल्टो और रेनॉ क्विड जैसी एंट्री लेवल कारों से रहता है। कार को मिलेगा नया लुक कार का फ्रंट बंपर और ज्यादा मस्कुलर बनाया गया है। नई रेडी-गो में बड़े L-शेप वाले एलईडी डीआरएल और एलईडी फॉग लैंप्स दिए जाएंगे। इसके अलावा कार में नए आउटसाइड मिरर, नए ड्यूल-टोन वील कवर, टर्न इंडिकेटर के ऊपर नया सिग्नेचर बैज और नए एलईडी एलिमेंट के साथ टेललैंप्स दिए जाएंगे। इससे कार को एक नया लुक मिल जाएगा। कार दो नए रंगों- ब्लू और ब्राउन में आएगी। इसके अलावा 5 पुराने कलर- ओपल वाइट, ब्रोंज ग्रे, क्रिस्टल सिल्वर, लाइन ग्रीन और रुबी रेड मिलते रहेंगे। कार के इंटीरियर में किए गए बदलावों की बात करें तो केबिन में नया ग्रे और सिल्वर इंसर्ट देखने को मिलेगा। साथ ही इसमें नया 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा जो ऐपल कारप्ले, ऐंड्रॉयड ऑटो और वॉइस कमांड फीचर्स के साथ आएगा। कार का डैशबोर्ड भी बदला जाएगा। इसके अलावा डोर पैड पर नया फैब्रिक और सीट पर नया ड्यूल-टोन फैब्रिक देखने को मिलेगा। सेफ्टी के लिहाज से कार में ड्राइवर व पैसेंजर साइड एयरबैग्स और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment