Sunday, May 3, 2020

होंडा लाया नई मिनी-बाइक, जानें क्या है खास May 03, 2020 at 12:25AM

नई दिल्ली ने अपनी मिनी-बाइक के नए मॉडल से पर्दा उठा दिया है। को कुछ देशों में Honda MSX 125 के नाम से भी बेचा जाता है। पुराने मॉडल के मुकाबले में कॉस्मेटिक बदलाव हुए हैं, जबकि मकैनिकली बाइक पहले जैसी ही है। नई ग्रोम 125 बाइक तीन नए ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में आई है, जिनमें रेड-ब्लू, वाइट-रेड और येलो-ब्लैक शामिल हैं। ये बोल्ड कलर होंडा की की अपील को बढ़ाते हैं। छोटी साइज और बेहतर परफॉर्मेंस की वजह से होंडा ग्रोम 125 इंटरनैशनल मार्केट्स में कंपनी की काफी पॉप्युलर बाइक है। होंडा की यह मिनी-बाइक अपने सेगमेंट के हिसाब से शानदार फीचर्स से लैस है। इनमें एलईडी हेडलैम्प, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अलॉय वील्ज और ऑप्शनल एबीएस जैसे फीचर शामिल हैं। बाइक का वीलबेस 1,100mm, जबकि सीट हाइट 762mm है। पावर होंडा ग्रोम 125 में 124.9cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 9.7hp का पावर और 10.9Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। ग्रोम 125 की साइज के हिसाब से इसका पावर काफी अच्छा है। भारतीय बाजार में बिकने वाली होंडा की कम्यूटर बाइक SP 125 में भी लगभग इतना ही पावर और टॉर्क मिलता है। भारत में लॉन्च करने की योजना नहींहोंडा की यह मिनी-बाइक इंटरनैशनल मार्केट्स में बेची जाती है। हाल-फिलहाल, भारत में इसे लॉन्च करने की कंपनी की कोई योजना नहीं है। हालांकि, कुछ साल पहले इस बाइक को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। कंपनी ने हाल में अपने बाइक स्टाइल वाले स्कूटर नवी को बंद किया है। ऐसे में हो सकता है कि भविष्य में होंडा यह मिनी-बाइक भारतीय बाजार में उतारने की योजना बनाए।

No comments:

Post a Comment