नई दिल्ली फेसलिफ्ट भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होने वाली है। दैटसन ने पिछले महीने इसका टीजर जारी किया था, जिससे उम्मीद जताई गई कि कार जल्द बाजार में उतार दी जाएगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक नई Datsun Redi-Go की लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन कार डीलरशिप पर पहुंचने लगी है। इससे साफ होता है कि रेडी-गो फेसलिफ्ट को आने वाले दिनों में बाजार में उतार दिया जाएगा। साथ ही लीक तस्वीरों से पहली बार नई कार का क्लियर लुक सामने आया है। लीक तस्वीरें फेसलिफ्ट के मिड-वेरियंट की लग रही हैं, क्योंकि कार में L-शेप LED DRL नहीं हैं। तस्वीरों से साफ हुआ है कि अपडेटेड कार के लुक में कई बदलाव किए गए हैं। अपडेटेड रेडी-गो का फ्रंट लुक नया है। फ्रंट में बड़ी ग्रिल दी गई है, जिसके चारों ओर क्रोम है। इसके अलावा कार में सिल्वर ऐक्सेंट्स के साथ नए हेडलैम्प, L-शेप एलईडी डीआरएल, एलईडी फॉग लैम्प, नया मस्क्युलर बम्पर, बॉडी कलर आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM), 14-इंच अलॉय वील्ज, रियर स्पॉइलर, नया रियर बम्पर और नए एलईडी टेललैम्प्स मिलेंगे। इंटीरियरएक्सटीरियर की तरह कंपनी ने रेडी-गो फेसलिफ्ट के इंटीरियर में भी बदलाव किए हैं। कार के अंदर ब्लैक-गनमेटल ग्रे ड्यूल-टोन पेंट स्कीम के साथ नया डैशबोर्ड दिया गया है। टॉप वेरियंट में ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 8-इंच का नया टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। हालांकि, लीक तस्वीरें मिड वेरियंट की हैं, इसलिए इसमें टचस्क्रीन वाली जगह पर ऑडियो सिस्टम है। कार के स्टीयरिंग वील और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की डिजाइन में भी बदलाव हुए हैं। सेफ्टीसेफ्टी के लिए में ड्यूल-फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर्स, सेंट्रल लॉकिंग, सीटबेल्ट रिमाइंडर, लोड लिमिटर्स और प्री-टेंशनर्स के साथ फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर और स्पीड सेंसर्स जैसे फीचर मिलेंगे। पावर पुराने मॉडल की तरह दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आएगी, जिनमें 0.8-लीटर और 1.0-लीटर के इंजन शामिल हैं। दोनों इंजन बीएस6 कम्प्लायंट होंगे। 0.8-लीटर 54PS की पावर और 1.0-लीटर इंजन 68PS की पावर जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। 1.0-लीटर इंजन के साथ 5-स्पीड एएमटी का भी विकल्प होगा। कितनी हो सकती है कीमत?दैटसन रेडी-गो फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। मार्केट में इसकी टक्कर मारुति ऑल्टो, रेनॉ क्विड और मारुति एस-प्रेसो जैसी कारों से होगी। लीक तस्वीरें
No comments:
Post a Comment