Tuesday, May 26, 2020

मारुति का ऑफर, कम EMI पर खरीदें नई कार May 26, 2020 at 04:31AM

नई दिल्लीकोरोना वायरस के प्रकोप के चलते नई कारों की खरीदारी से दूर होने वाले ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियां कई तरह की फाइनैंसिंग स्कीम लेकर आ रही हैं। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता ने देश भर में ग्राहकों को कस्टमाइज्ड ऑटो रिटेल फाइनैंसिंग सलूशन्स देने के लिए ICICI बैंक के साथ साझेदारी की है। इसके तहत कई तरह की अट्रैक्टिव फाइनैंसिंग स्कीम दे रही है। फ्लेक्सी EMI स्कीम: इस ऑफर के तहत शुरुआत में ग्राहकों को कम ईएमआई देने की सुविधा मिलेगी। इसके तहत मारुति की कार खरीदने पर ईएमआई शुरुआती तीन महीनों के लिए 1 लाख रुपये के लोन पर 899 रुपये से शुरू होगी। तीन महीने बाद ईएमआई की राशि बढ़ जाएगी। बलून EMI स्कीम: इस स्कीम के तहत कार लेने पर ग्राहकों को कम ईएमआई देनी होगी। अगर आप बलून ईएमआई स्कीम से मारुति की कार खरीदेंगे, तो आखिरी ईएमआई को छोड़कर बाकी सभी ईएमआई प्रति लाख लोन पर 1,797 रुपये रहेगी। वहीं, आखिरी ईएमआई लोन अमाउंट का एक चौथाई होगी। स्टेप अप EMI स्कीम: यह स्कीम ग्राहकों को उनकी आय बढ़ने के साथ हर साल 10% तक की ईएमआई राशि बढ़ाने का ऑप्शन देती है। इसके तहत पहले साल ईएमआई 1,752 रुपये प्रति लाख से शुरू की जा सकती है, जो हर साल 10 पर्सेंट बढ़ेगी। इसके तहत 5 साल के लिए लोन ले सकते हैं। 100 पर्सेंट ऑन-रोड फंडिंग: इन ईएमआई स्कीम्स के अलावा आईसीआईसीआई बैंक मारुति सुजुकी की कार पर 100 पर्सेंट ऑन-रोड फंडिंग दे रहा है। बता दें कि ये ऑफर्स मारुति सुजुकी की चुनिंदा कारों पर और मई 2020 से उपलब्ध हैं।

No comments:

Post a Comment