नई दिल्ली ने गुरुवार को भारतीय बाजार में और Datsun Go+ लॉन्च कर दीं। बीएस6 गो के मैन्युअल वेरियंट की शुरुआती कीमत 3.99 लाख, जबकि सीवीटी की 6.25 लाख रुपये है। बीएस6 गो प्लस के मैन्युअल वेरियंट की शुरुआती कीमत 4.19 लाख रुपये और सीवीटी की 6.69 लाख रुपये है। 5-सीटर और गो प्लस 7-सीटर कार है। दैटसन की इन दोनों अपडेटेड कारों में बीएस6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इंजन 77PS की पावर और 104Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों कारों में 5-स्पीड मैन्युअल और CVT गियरबॉक्स के ऑप्शन उपलब्ध हैं। बीएस6 गो और गो प्लस में 14-इंच डायमंड कट अलॉय वील्ज, LED डेटाइम रनिंग लाइट्स और 180 mm का ग्राउंड क्लियरेंस है। इन दोनों कारों का ग्राउंड क्लियरेंस बेस्ट-इन-क्लास है। इनमें एंटी-फटीग सीट्स और ऐंड्रॉयड ऑटो व ऐपल कारप्ले के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। सेफ्टी दैटसन की इन दोनों कारों में डायनैमिक कंट्रोल, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट और रिवर्स पार्किंग असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं। दोनों कारें 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं, जिनमें रूबी रेड, ब्रॉन्ज ग्रे, अंबर ऑरेंज, क्रिस्टल सिल्वर, विविड ब्लू और ओपल वाइट शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment