Thursday, May 14, 2020

नई ह्यूंदै i20 कब होगी लॉन्च? जानिए यहां May 14, 2020 at 04:23AM

नई दिल्लीकोरोना वायरस के प्रकोप और लॉकडाउन के चलते कई कंपनियां नई कारों की लॉन्चिंग टाल रही हैं। हालांकि, नई Hyundai i20 को पहले से तय टाइमलाइन पर लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने कहा है कि के लॉन्च शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ह्यूंदै अपनी इस नई कार को फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च करने की तैयारी में है, जिस समय कारों की अच्छी डिमांड रहती है। भारतीय बाजार में आने वाली ग्लोबल मार्केट के मुकाबले थोड़ी अलग होगी। इंडियन मॉडल की लंबाई 4-मीटर से कम होगी, जबकि इंटरनैशनल मार्केट की लंबाई 4,040mm है। भारत में आने वाले मॉडल का वीलबेस लंबा होगा, जिससे कंपनी को कैबिन के अंदर अधिक जगह बनाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा दूसरी लाइन की सीट पर बैठने वाले यात्रियों को अधिक शोल्डर स्पेस देने के लिए कार की चौड़ाई भी बढ़ाई जाएगी। नई ह्यूंदै आई20 कई शानदार फीचर्स से लैस होगी। इनमें 10.25-इंच स्क्रीन के साथ फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऐम्बिऐंट लाइटिंग, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, की-लेस एंट्री, पुश बटन स्मार्ट और Bose प्रीमियम ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर शामिल हैं। इनके अलावा कार में वेंटिलेटेड सीट्स, 6-एयरबैग्स, रिवर्स कैमरा और ऑडियो कंट्रोल जैसी खूबियां भी होंगी। तीन इंजन ऑप्शन नई ह्यूंदै आई20 तीन इंजन ऑप्शन में आएगी। इनमें 1.2-लीटर, नेचुरली-ऐस्परेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल हैं। टर्बो इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। कितनी हो सकती है कीमत? नई ह्यूंदै आई20 की कीमत 6-12 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। मौजूदा मॉडल की तरह नई ह्यूंदै आई20 का मार्केट में मुकाबला मारुति बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा, टाटा अल्ट्रॉज और होंडा जैज जैसी कारों से होगा।

No comments:

Post a Comment