नई दिल्लीYamaha की Yamaha महंगी हो गई है। कंपनी ने बाइक की कीमत में 500 रुपये से 1 हजार रुपये तक का इजाफा किया है। नई कीमत कंपनी की वेबसाइट पर अपडेट कर दी गई है। बाइक के तीनों कलर वेरियंट की कीमत बढ़ाई है। Yamaha YZF-R15 V3.0 के थंडर ग्रे कलर ऑप्शन की कीमत पहले 1,45,300 रुपये थी, जो अब 1,45,800 रुपये हो गई है। इसकी कीमत 500 रुपये बढ़ी है। 1,47,300 रुपये में आने वाला डार्क नाइट कलर वेरियंट अब 1,47,900 रुपये का हो गया है। इसकी कीमत में 600 रुपये का इजाफा हुआ है। पॉप्युलर कलर वेरियंट की कीमत सबसे ज्यादा बढ़ी YZF-R15 V3.0 के सबसे पॉप्युलर रेसिंग ब्लू कलर वेरियंट की कीमत 1 हजार रुपये बढ़ी है। पहले इसकी कीमत 1,45,900 रुपये थी, जो अब 1,46,900 रुपये हो गई है। ये सभी कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं। पावर Yamaha की स्पोर्ट्स बाइक में 155cc, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम वाला यह इंजन 19hp की पावर और 14Nm टॉर्क जेनरेट करता है। टॉप फीचर्स यामाहा YZF-R15 V3.0 के टॉप फीचर्स की बात करें, तो इसमें एलईडी हेडलैम्प, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जर और स्लिपर क्लच जैसे फीचर मिलते हैं। सेफ्टी के लिए बाइक ड्यूल-चैनल एबीएस से लैस है।
No comments:
Post a Comment