Wednesday, May 13, 2020

आ गई किआ की नई छोटी कार, जानें डीटेल May 12, 2020 at 10:38PM

नई दिल्लीKia Motors ने अपनी छोटी कार का नया मॉडल साउथ कोरियन मार्केट में लॉन्च कर दिया। फेसलिफ्ट भारतीय बाजार में उपलब्ध Grand i10 Nios वाले प्लैटफॉर्म पर आधारित है। साउथ कोरिया में नई की कीमत 1,17,50,000 KRW (साउथ कोरियन करेंसी) यानी करीब 7.25 लाख रुपये है। नई किआ पिकैंटो सिर्फ एक पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। इसमें 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन 76PS की पावर और 95Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बता दें कि कुछ इंटरनैशनल मार्केट्स में पिकैंटो को नाम से जाना जाता है। पुराने मॉडल के मुकाबले पिकैंटो फेसलिफ्ट की डिजाइन में कई बदलाव हुए हैं और कार का इंटीरियर भी अपग्रेड किया गया है। नई कार में प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और उसके चारों ओर चार एलईडी डीआरएल के साथ रिवाइज्ड हेडलैम्प सेटअप दिया गया है। इसके अलावा फेसलिफ्ट मॉडल में हल्के बदलाव के साथ किआ की सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल, अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर, नए डिजाइन के 16-इंच अलॉय वील्ज, नए एलईडी टेललैम्प, क्रोम एग्जॉस्ट टिप और शार्क फिन एंटीना दिए गए हैं। एक नए 'हनीबी' कलर ऑप्शन के साथ आई है। इंटीरियर इंटीरियर की बात करें, तो कैबिन में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं, लेकिन कुछ नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। पिकैंटो फेसलिफ्ट के इंस्ट्रूमेंट कंसोल में नई 4.2-इंच कलर एमआईडी दी गई है। कार में 8-इंच का नया टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है, जिससे 2 ब्लूटूथ डिवाइस जोड़े जा सकते हैं। फीचर्सकार में वॉइस रिकग्निशन, वायरलेस नेविगेशन, वायरलेस फोन चार्जिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर हैं। कार इंटरनेट इनेबल्ड 'कार टू होम' फीचर से लैस है। सेफ्टी के लिए नई पिकैंटो में लेन-कीपिंग असिस्ट सिस्टम, फॉरवर्ड कलिजन अवॉइडेंस असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर दिए गए हैं। भारत में अभी लॉन्चिंग की तैयारी नहींकिआ मोटर्स ने साल 2018 के ऑटो एक्सपो में पिकैंटो के पुराने मॉडल को शोकेस किया था, लेकिन भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। ऐसे में हाल-फिलहाल नई पिकैंटो के भारत में लॉन्च होने की उम्मीद नहीं है। किआ भारतीय बाजार में अभी सिर्फ एसयूवी और एमपीवी पर फोकस कर रही है। इंडियन मार्केट में कंपनी जल्द नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सॉनेट लाने वाली है।

No comments:

Post a Comment