Saturday, May 9, 2020

ह्यूंदै ने चेन्नई प्लांट में शुरू किया प्रॉडक्शन, पहले दिन बनाईं 200 कारें May 09, 2020 at 02:45AM

नई दिल्ली दक्षिण कोरिया की कार कंपनी ह्यूंदै मोटर ने चेन्नई के अपने श्रीपेरंबदुर स्थित प्लांट में फिर से प्रॉडक्शन शुरू कर दिया है। देशव्यापी लॉकडाउन के कारण मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में 23 मार्च 2020 से सभी ऑपरेशंस रोक दिए गए थे। प्लांट में प्रॉडक्शन फिर से चालू होने के पहले दिन कंपनी ने टोटल 200 कारें बनाईं। ह्यूंदै मोटर इंडिया का कहना है कि राज्य और केंद्र सरकार के सभी दिशा-निर्देशों के अलावा 100 फीसदी सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए यह प्रॉडक्शन किया गया है। शिफ्ट ऑपरेशंस में प्रॉडक्शन शुरू करने के साथ ह्यूंदै इस महीने करीब 12,000-13,000 गाड़ियां बनाना चाहती है। पहले 2 दिन में मिलीं 500 बुकिंग्स हफ्ते की शुरुआत में ह्यूंदै ने देश भर में अपने 225 शोरूम्स और वर्कशॉप्स में भी कामकाज दोबारा शुरू किया है। पहले 2 दिन में कंपनी को 4,000 कस्टमर इंक्वायरीज और 500 बुकिंग्स मिली हैं। साथ ही, कंपनी 170 कारों को रिटेल करने में कामयाब रही है। बाइंग प्रोसेस आसान बनाने के लिए सेलेक्ट नए कस्टमर्स की खातिर EMI एश्योरेंस प्रोग्राम लाया गया है, जो कि 3 तक कार लोन EMI को कवर करेगा। हालांकि, यह स्कीम क्रेटा, एलांट्रा, Tucson और कोना जैसी कारों के लिए वैलिड नहीं है। यह भी पढ़ें- टाल दिया Tucson फेसलिफ्ट और नई i20 का लॉन्च कंपनी ने लॉकडाउन के कुछ दिन पहले नया क्रेटा लॉन्च की है। प्रीमियम कॉम्पैक्ट SUV को अभी तक 20,000 बुकिंग्स मिल चुकी हैं। कोविड-19 क्राइसिस के कारण ह्यूंदै ने नई Tucson फेसलिफ्ट और न्यू-जेनरेशन का लॉन्च टाल दिया है। लॉकडाउन के ठीक पहले अपडेटेड Tucson की ऑफिशल बुकिंग्स चालू हुईं थीं। ह्यूंदै की यह एसयूवी तीन ट्रिम्स (GL 2WD, GLS 2WD और GLS 4WD) में आएगी और यह पेट्रोल, डीजल इंजन से पावर्ड होगी। वहीं, न्यू-जेनरेशन Hyundai i20 को भी कई बार स्पॉट किया गया है। ह्यूंदै की यह कार सितंबर में शोरूम्स में आ सकती है। यह भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment