नई दिल्लीKawasaki ने भारतीय बाजार में नई बाइक लॉन्च की है। 2020 Ninja 1000SX BS6 की कीमत 10.79 लाख रुपये है। पुराने मॉडल के मुकाबले नई बाइक की कीमत 50 हजार रुपये ज्यादा है। नई बाइक दो कलर ऑप्शन में बाजार में उतारी गई है, जिनमें मेटैलिक ग्रेफाइट ग्रे/मेटैलिक डायब्लो ब्लैक और मेटैलिक ग्रेफाइट ग्रे/ एमरल्ड ब्लैज्ड ग्रीन शामिल हैं। नई निन्जा 1000SX में अपडेटेड इंजन और पहले से बेहतर फीचर दिए गए हैं। 1000SX में बीएस6 कम्प्लायंट 1,043cc, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, इन-लाइन 4-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 10,000 rpm पर 142 PS की पावर और 8,000 rpm पर 111 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें चार राइडिंग मोड्स- स्पोर्ट, रोड, रेन और राइडर -मिलते हैं। निन्जा 1000SX स्पोर्ट्स टूरर बाइक है। इसमें नए एलईडी हेडलाइट, सिंगल-साइड एग्जॉस्ट, 4.3-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ऐप के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर दिए गए हैं। इनके अलावा इस शानदार बाइक में 3-मोड ट्रैक्शन कंट्रोल, कावासाकी कॉर्नरिंग मैनेजमेंट फंक्शन, कावासाकी इंटेलिजेंट एबीएस और कावासाकी क्विकशिफ्टर जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। बाइक में इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल भी दिया गया है। ब्रेकिंग और सस्पेंशन निन्जा 1000SX के दोनों वील्ज 17-इंच के हैं। फ्रंट में 300 mm ड्यूल-डिस्क और रियर में 250 mm सिंगल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक ड्यूल-चैनल एबीएस से लैस है। फ्रंट में 120mm वील ट्रैवल के साथ USD फोर्क्स और रियर में 144mm वील ट्रैवल के साथ गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। बुकिंग शुरू कावासाकी ने नई Ninja 1000SX की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी की डीलरशिप और वेबसाइट से इस शानदार बाइक को बुक किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment