Thursday, April 2, 2020

नए अवतार में आई TVS स्कूटी, जानें कीमत April 02, 2020 at 12:16AM

नई दिल्ली ने अपने पॉप्युलर स्कूटर का बीएस6 वर्जन लॉन्च कर दिया। BS6 तीन वेरियंट- स्टैंडर्ड, बैबलिशियस और मैट एडिशन में उपलब्ध है। स्टैंडर्ड वेरियंट की कीमत 51,754 रुपये, जबकि दोनों अन्य वेरियंट की 52,954 रुपये है। बीएस4 वर्जन के मुकाबले स्टैंडर्ड वेरियंट का दाम 6,700 रुपये और दोनों अन्य वेरियंट का 6,400 रुपये बढ़ गया है। टीवीएस के इंजन को बीएस6 में अपग्रेड करने के अलावा इसमें कोई और बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। अपडेटेड स्कूटर दो नए कलर- कोरल मैट और ऐक्वा मैट में आया है। बीएस6 स्कूटी पेप प्लस कुल 7 कलर में उपलब्ध है, जिनमें इन दोनों नए कलर के अलावा रिवाइविंग रेड, ग्लिटरी गोल्ड, फ्रॉस्टेड ब्लैक, नीरो ब्लू और प्रिसेंस पिंक शामिल हैं। पावर बीएस6 स्कूटी पेप प्लस में 87.8cc सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 6,500 rpm पर 5 bhp का पावर और 4,000 rpm पर 5.8Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन CVT गियरबॉक्स से लैस है। इसका इंजन इकोथ्रस्ट टेक्नॉलजी से लैस है, जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि यह बेहतर पिकअप और ज्यादा माइलेज देता है। पढ़ें: फीचर्स टीवीएस के इस स्कूटर में मोबाइल चार्ज करने के लिए 12V सॉकिट और साइड स्टैंड अलार्म जैसे फीचर दिए गए हैं। स्कूटर का वीलबेस 1,230 mm है। इसके दोनों तरफ 110 mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। यह स्कूटर महिलाओं को ध्यान में रखकर बाजार में उतारा गया है, जिसकी वजह से इसका वजन काफी कम है। स्कूटी पेप प्लस का वजन मात्र 95 किलोग्राम है। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment