Thursday, April 2, 2020

होंडा ला रहा नई कार, दिखाई पहली झलक April 02, 2020 at 01:40AM

सनई दिल्लीHonda अपनी प्रीमियम हैचबैक Jazz को नए अवतार में ला रहा है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर टीजर तस्वीर जारी कर BS6 की पहली झलक दिखाई है। टीजर में नई जैज की एक डार्क इमेज दिखाई गई है, जिसमें कार की ग्रिल, वील्ज और बॉडी लाइन नजर आ रही हैं। टीजर तस्वीर से लग रहा है कि का लुक काफी हद तक मौजूदा मॉडल की तरह ही रहेगा। इसकी ग्रिल, हेडलाइट और वील्ज बीएस4 मॉडल की तरह ही दिख रहे हैं। हालांकि, कार को फ्रेश लुक देने के लिए इसमें रिवाइज्ड बंपर समेत कुछ हल्के बदलाव किए जाने की उम्मीद है। मिलेंगे अपग्रेडेड इंजन अपडेटेड होंडा जैज में बीएस6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेंगे। बीएस4 वर्जन में पेट्रोल इंजन 90hp का पावर और 110Nm टॉर्क, जबकि डीजल इंजन 100hp का पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस6 वर्जन में भी दोनों इंजन का आउटपुट बीएस4 वर्जन के बराबर ही रहने की उम्मीद है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। पेट्रोल इंजन के साथ CVT ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दिए जाने की उम्मीद है। कैबिन में हल्के बदलाव की उम्मीद के इंटीरियर में भी कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। हालांकि, कार में नई अपहोल्स्ट्री, अपडेटेड इन्फोटेनमेंट सिस्टम समेत कुछ नए फीचर मिल सकते हैं। पढ़ें: कीमतअपडेटेड जैज की कीमत बीएस4 मॉडल से थोड़ी ज्यादा रहने की उम्मीद है। मार्केट में इसका मुकाबला मारुति बलेनो, ह्यूंदै आई20, फोक्सवैगन पोलो, टाटा अल्ट्रॉज और टोयोटा ग्लैंजा जैसी कारों से होगा। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment