Wednesday, April 29, 2020

क्रेटा-सेल्टॉस की टक्कर में आ रही दमदार SUV April 29, 2020 at 04:21AM

नई दिल्लीBS6 भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होगी। कंपनी ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर इसके डीटेल शेयर किए हैं। कंपनी ने कहा है कि अपने सेगमेंट में सबसे पावरफुल इंजन के साथ आएगी। इसमें नया 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा। इस इंजन को ऑटो एक्सपो में रेनॉ डस्टर के साथ शोकेस किया गया था। बीएस6 निसान किक्स में मिलने वाला नया 1.3-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 154bhp का पावर और 254Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ आने वाली किक्स देश में मौजूद सबसे पावरफुल मिड-साइज एसयूवी होगी। यह इंजन अडवांस्ड 8-स्टेप CVT गियरबॉक्स से लैस होगा। इसके अलावा 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा। मर्सेडीज की कारों में भी यही इंजन नए 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन को Daimler और Nissan-Renault ने मिलकर बनाया है। यह इंजन (ज्यादा पावर के साथ) मर्सेडीज ए-क्लास और जीएलए सहित कुछ ग्लोबल मॉडल्स में भी दिया गया है। 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन वाली बीएस6 किक्स की कीमत प्रतिस्पर्धी होगी। यह इंजन एसयूवी के टॉप वेरियंट्स में मिलेगा। एंट्री-लेवल वेरियंट्स में मौजूदा मॉडल की तरह 106bhp पावर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन होगा। बीएस6 किक्स सिर्फ पेट्रोल इंजन में आएगी। हाई-एंड फीचर्स से लैसनिसान किक्स टर्बो में कुछ हाई-एंड फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इनमें ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, कई एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, हिल-स्टार्ट असिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं। मार्केट में इसकी सीधी टक्कर ह्यूंदै क्रेटा और किआ सेल्टॉस जैसी एसयूवी से होगी। सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी भी ला रहा निसाननिसान अपनी बहुप्रतीक्षित सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट को भी लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसकी शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। यह दो इंजन ऑप्शन में आएगी, जिनमें 71bhp पावर वाला 1.0-लीटर पेट्रोल और 99bhp पावर वाला 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हैं। मार्केट में इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू और टाटा नेक्सॉन जैसी एसयूवी से होगा।

No comments:

Post a Comment