Wednesday, April 29, 2020

'सस्ती' डॉमिनार का जलवा, जानें कितनी हुई सेल April 29, 2020 at 12:52AM

नई दिल्ली की नई बाइक को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। यह बाइक 11 मार्च को भारतीय बाजार में लॉन्च हुई थी और मार्च महीने में कंपनी ने 861 यूनिट बेची हैं। बिक्री का यह आंकड़ा अच्छा माना जा रहा है, क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से देश भर में 25 मार्च से लॉकडाउन है। की बिक्री का यह आंकड़ा होलसेल का है, न कि रिटेल का। इसका मतलब ये 861 यूनिट देश भर में डीलर्स को बेची गई बाइक के आंकड़े हैं। डीलर्स आमतौर उतनी यूनिट बाइक ही खरीदते हैं, जितनी उन्हें बेचने की उम्मीद रहती और कन्फर्म बुकिंग रहती है। वहीं, डॉमिनार 250 के मुकाबले मार्च में डॉमिनार 400 की बिक्री मात्र 280 यूनिट रही। बड़ी डॉमिनार जैसा लुक डॉमिनार 250 का लुक डॉमिनार 400 की तरह ही है। इसमें एलईडी हेडलैम्प, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्विन-बैरल एग्जॉस्ट दिए गए हैं। बाइक में 17-इंच के अलॉय वील्ज हैं। इसके फ्रंट में 300 mm और रियर में 230 mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक ड्यूल चैनल एबीएस से लैस है। पावर डॉमिनार 250 में 248.8cc, फ्यूल-इंजेक्टेड, सिंगल-सिलिंडर इंजन है, जो केटीएम 250 ड्यूक से लिया गया है। यह इंजन 8,500 rpm पर 27bhp का पावर और 6,500 rpm पर 23.5 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। स्पीड कंपनी का दावा है कि बजाज डॉमिनार 250 की टॉप स्पीड 132 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इसे 10.5 सेकंड का समय लगेगा। डॉमिनार 400 से 30 हजार रुपये सस्तीबजाज डॉमिनार 250 की कीमत 1.60 लाख रुपये है। यह डॉमिनार 400 बाइक से 30 हजार रुपये सस्ती है। छोटी डॉमिनार दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें कैन्यन रेड और वाइन ब्लैक शामिल हैं। यह बाइक सिर्फ एक वेरियंट में आती है।

No comments:

Post a Comment