नई दिल्लीHyundai ने अपनी नई हैचबैक कार का CNG वर्जन लॉन्च कर दिया। दो वेरियंट- मैग्ना और स्पोर्ट्ज में बाजार में उतारी गई है। इनकी कीमत क्रमश: 6.62 लाख और 7.16 लाख रुपये है। ये कीमत एक्स शोरूम दिल्ली की हैं। ह्यूंदै ग्रैंड i10 नियोस सीएनजी वर्जन में भी 1.2-लीटर वाला पेट्रोल इंजन है, जिसके साथ फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट दी गई है। सीएनजी वर्जन में यह इंजन 6,000rpm पर 68bhp का पावर और 4,000rpm पर 95Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, पेट्रोल वर्जन में यह इंजन 82bhp का पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट करता है। आई10 नियोस के सीएनजी वर्जन में सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। ह्यूंदै ने इसके माइलेज की जानकारी अभी शेयर नहीं की है। वहीं, कार के पेट्रोल वर्जन का माइलेज 20.7 किलोमीटर प्रति लीटर है। फीचर्सग्रैंड आई10 नियोस सीएनजी वर्जन में कोई और बदलाव नहीं किया गया है। मैग्ना वेरियंट में ग्लॉस ब्लैक और क्रोम फ्रंट ग्रिल, एलईडी डीआरएल, 14-इंच स्टील वील्ज, फॉलो-मी-होम हेडलैम्प्स, डे/नाइट इनसाइड रियर व्यू मिरर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं। इसके अलावा इस वेरियंट में 2-DIN ऑडियो सिस्टम, iBlue, कीलेस एंट्री, सेंट्रल लॉकिंग, टिल्ट अजस्टेबल स्टीयरिंग वील, रियर पावर विंडो, रियर एसी वेंट्स, ड्राइवर सीट हाइट अजस्ट, फ्रंट USB पोर्ट और रियर पावर आउटलेट जैसे फीचर हैं। पढ़ें: सीएनजी मॉडल के टॉप वेरियंट की खूबियां आई10 नियोस के स्पोर्ट्ज वेरियंट में आपको फ्रंट फॉग लैम्प्स, रियर डिफॉगर, रियर पार्किंग कैमरा, गनमेटल फिनिश के साथ 14-इंच अलॉय वील्ज, रूफ रेल्स, शार्क फिन एंटीना, ब्लैक इंटीरियर, क्रोम फिनिश गियर लीवर, ऐपल कारप्ले, ऐंड्रॉयड ऑटो और वॉइस रिकग्निशन के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ईको कोटिंग के साथ ऑटोमैटिक क्लामेट कंट्रोल, Arkamys प्रीमियम साउंड सिस्टम और कूल्ड ग्लव बॉक्स जैसे फीचर मिलेंगे। पढ़ें:
No comments:
Post a Comment