Monday, April 13, 2020

30 लाख की इलेक्ट्रिक सुपरबाइक, जानें क्या खास April 13, 2020 at 02:49AM

नई दिल्लीकनाडा की अपनी Hypersport Premier के दो नए वर्जन लेकर आई है। इन्हें और नाम से पेश किया गया है। ये दोनों लिमिटेड एडिशन मॉडल हैं, यानी इन्हें सीमित संख्या में बेचा जाएगा। Hypersport के ये दोनों नए वर्जन मौजूदा समय में उपलब्ध सबसे फास्ट और सबसे अडवांस्ड इलेक्ट्रिक सुपर बाइक्स में से एक हैं। Hypersport के इन दोनों नए वर्जन की कीमत 39,995 डॉलर, यानी करीब 30.50 लाख रुपये है। कंपनी ने इन दोनों शानदार बाइक्स की बुकिंग शुरू कर दी है। लुक और पावर लिमिटेड एडिशन मॉडल फुल फेयर्ड बाइक्स हैं, जो काफी अग्रेसिव दिखती हैं। बाइक्स में रेकेड विंडस्क्रीन, कर्वी पैनल, ब्लैक मैकेनिकल बिट्स, एलईडी लाइट्स और राइज्ड टेल दिए गए हैं। इनमें 20 kWh बैटरी पैक है। बाइक में दिया गया लिक्विड-कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर 214.5bhp का पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है। रेंज और स्पीडकंपनी का दावा है कि ये दोनों बाइक्स एक बार फुल चार्ज होने पर 322 किलोमीटर तक चलेंगी। इनकी टॉप स्पीड भी 322 किलोमीटर प्रति घंटा है। ये बाइक 3 सेकंड से कम समय में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम हैं। खास बात यह है कि इन्हें मात्र 20 मिनट में 80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है। लेवल 2 चार्जर से इन बाइक्स को 3 घंटे से कम समय में फुल चार्ज किया जा सकता है। पढ़ें: सेफ्टीArctic Sun और Midnight Sun बाइक्स में रडार संचालित क्रैश डिटेक्शन और वीइकल अवॉइडेंस वॉर्निंग जैसे अडवांस्ड राइडर सेफ्टी सिस्टम दिए गए हैं। इसके अलावा बाइक में कई अडवांस्ड सेफ्टी फीचर शामिल किए गए हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि Damon मोटरसाइकल्स 360-डिग्री रडार वॉर्निंग सिस्टम पर भी काम कर रहा है, जिसे नई मोटरसाइकल में दिया जाएगा। इसे Damon Halo कहा जाएगा। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment