Thursday, April 16, 2020

होंडा जैज का नया अवतार, देखें पहली झलक April 16, 2020 at 03:44AM

नई दिल्लीHonda अपनी प्रीमियम हैचबैक Jazz का बीएस6 कम्प्लायंट मॉडल ला रहा है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने 2020 की टीजर तस्वीर जारी कर इसकी पहली झलक दिखाई है। टीजर से साफ हुआ है कि बीएस6 इंजन के साथ कार की स्टाइलिंग और फीचर्स भी अपडेटेड होंगे। बीएस6 में इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ नए एलईडी हेडलैम्प मिलेंगे। टीजर से यह भी साफ हुआ है कि कार नई ग्रिल और अपडेटेड फॉग लैम्प्स के साथ आएगी। बीएस6 जैज में ब्लैक स्लैट और अंडरलाइनिंग क्रोम स्ट्रिप के साथ मेश ग्रिल दी गई है। फ्रंट में दी गई क्रोम स्ट्रिप एलईडी डीआरएल के एक्सटेंशन की तरह दिखती है। फ्रंट बंपर नया है, जो पहले से ज्यादा अग्रेसिव दिखता है। साथ ही बड़ा सेंट्रल एयरडैम भी दिया गया है। कैबिन बीएस6 जैज के इंटीरियर में भी हल्का अपग्रेड देखने को मिलेगा। इसमें लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन के साथ अपडेटेड 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलने की उम्मीद है। टॉप वेरियंट में वाइस कमांड, IR रिमोट कंट्रोल और लेदर फिनिश स्टीयरिंग वील व गियरनॉब मिलेंगे। पढ़ें: पावर अपडेटेड जैज के इंजन डीटेल अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन उम्मीद है कि कंपनी इसमें सब-कॉम्पैक्ट सिडैन अमेज वाले इंजन दे सकती है। अमेज के इंजन बीएस6 कम्प्लायंट हैं। इनमें 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। पेट्रोल इंजन 89 bhp का पावर और 110 Nm टॉर्क, जबकि डीजल इंजन 99 bhp का पावर और 200 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। पेट्रोल इंजन के साथ CVT ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलने की उम्मीद है। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment