नई दिल्लीBajaj Auto ने पल्सर रेंज की सबसे छोटी बाइक Pulsar 125 Neon का BS6 मॉडल लॉन्च कर दिया। Neon के ड्रम ब्रेक वेरियंट की कीमत 69,997 रुपये, जबकि डिस्क ब्रेक वेरियंट की 74,118 रुपये है। बीएस4 वर्जन की तुलना में BS6 Pulsar 125 के ड्रम वेरियंट की कीमत 6,381 रुपये और डिस्क वेरियंट की 7,500 रुपये ज्यादा है। बीएस6 कम्प्लायंट इंजन के अलावा बाइक में कोई और बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। बीएस6 बजाज पल्सर 125 में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ 124.4cc का इंजन है। यह इंजन 8,500 rpm पर 11.8 bhp का पावर और 6,500 rpm पर 11 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस6 इंजन का आउटपुट बीएस4 वर्जन के बराबर है। पल्सर 125 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें काउंटर-बैलेंसर भी है, जो इंजन को स्मूथ बनाता है। यह अभी भी अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल बाइक में से एक है। किसी भी गियर में कर सकते हैं स्टार्टपल्सर 125 के गियरबॉक्स में प्राइमरी किक फीचर दिया गया है, जिससे सिर्फ क्लच खींचकर बाइक को किसी भी गियर में स्टार्ट किया जा सकता है। बाइक का वजन (कर्ब वेट) 140 किलोग्राम है, जो 125 सीसी सेगमेंट में सबसे भारी है। पढ़ें: स्टाइलिंग और कलर ऑप्शनबजाज पल्सर 125 का लुक स्टैंडर्ड पल्सर 150 नियॉन की तरह ही है। बाइक पर कलर को-ऑर्डिनेटेड नियॉन पल्सर लोगो और ग्रैब रेल, रियर काउल पर 3डी वेरियंट लोगो और अलॉय वील्ज पर नियॉन कलर की लाइन दी गई है। बाइक तीन कलर ऑप्शन- नियॉन ब्लू, सोलर रेड और प्लैटिनम सिल्वर में उपलब्ध है। रेड और सिल्वर कलर स्कीम के साथ ग्लॉस ब्लैक बेस पेंट, जबकि ब्लू के साथ मैट ब्लैक बेस पेंट है। पढ़ें:
No comments:
Post a Comment