Wednesday, April 8, 2020

स्विफ्ट, वैगनआर और इग्निस का पावरफुल अवतार, जानें डीटेल April 08, 2020 at 12:20AM

नई दिल्ली अपनी तीन हैचबैक कारों , और का पावरफुल अवतार ला सकती है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मारुति इन तीनों कारों में 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दे सकती है, जो हाल में लॉन्च हुई Dzire फेसलिफ्ट में दिया गया है। यह इंजन , और में अभी दिए गए 1.2-लीटर K12B पेट्रोल इंजन से ज्यादा पावरफुल और ज्यादा माइलेज देता है। ने पिछले साल प्रीमियम हैचबैक बलेनो को 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया था। इस साल कंपनी ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट सिडैन डिजायर के अपडेटेड मॉडल को इस इंजन के साथ लॉन्च किया, ताकि इसकी प्रतिद्वंद्वी कारों पर बढ़त बनाई जा सके। डिजायर में पहले मिलने वाले 1.2-लीटर K12B पेट्रोल इंजन को इस नए इंजन से रिप्लेस कर दिया गया है। पावरफुल नया 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन 89bhp का पावर और 113 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, स्विफ्ट समेत इन तीनों हैचबैक कारों में दिया गया 1.2-लीटर K12B इंजन 82bhp का पावर और 113 Nm टॉर्क जेनरेट करता है, यानी ड्यूलजेट इंजन का पावर 7bhp ज्यादा है। ज्यादा माइलेज नई डिजायर में दिया गया 1.2-लीटर ड्यूलजेट इंजन आइडल स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन के साथ आता है, जिससे इसका माइलेज स्विफ्ट, वैगनआर और इग्निस में मिलने वाले इंजन के मुकाबले ज्यादा है। डिजायर में ड्यूलजेट इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 23.26 किलोमीटर और ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट (AGS) के साथ 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं, स्विफ्ट में मिलने वाले इंजन का माइलेज 21.21 किलोमीटर प्रति लीटर है। पढ़ें: बढ़ सकती है कीमतरिपोर्ट्स में कहा गया है कि डिजायर की तरह ही स्विफ्ट, वैगनआर और इग्निस में दिए गए 1.2-लीटर K12B पेट्रोल इंजन को नए ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन से रिप्लेस किया जाएगा। मिलने के साथ ही इन तीनों कारों कीमत में भी थोड़ा इजाफा होने की उम्मीद है। हालांकि, इसके बदले ग्राहकों को ज्यादा माइलेज और अधिक पावर भी मिलेगी। पढ़ें-

No comments:

Post a Comment