Tuesday, April 7, 2020

आ रही स्पेशल फॉर्च्यूनर, मिलेंगे धांसू फीचर April 07, 2020 at 07:36PM

नई दिल्ली अपने सेगमेंट की सबसे पॉप्युलर एसयूवी है। हालांकि, मार्केट में लेटेस्ट फीचर्स से लैस नई एसयूवी आने से की बिक्री पर असर पड़ सकता है। इसे देखते हुए टोयोटा अपनी इस प्रीमियम एसयूवी का स्पेशल एडिशन मॉडल लाने की तैयारी में है। कंपनी ने कहा है कि Limited-Edition Toyota Fortuner जल्द लॉन्च होगी। लिमिटेड एडिशन में स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले कुछ अतिरिक्त फीचर मिलेंगे। इसमें हाल में लॉन्च हुई इनोवा क्रिस्टा लीडरशिप एडिशन की तरह अपडेट मिलने की उम्मीद है। स्पेशल एडिशन फॉर्च्यूनर के एक्सटीरियर और इंटीरियर में काफी कॉस्मेटिक अपडेट होंगे। साथ ही एसयूवी में 360-डिग्री कैमरा और ऑटो फोल्डिंग ORVM (आउट साइड रियर व्यू मिरर्स) समेत कुछ नए फीचर भी मिलेंगे। कितनी होगी कीमत?फॉर्च्यूनर के स्पेशल एडिशन मॉडल की कीमत स्टैंडर्ड मॉडल से ज्यादा होगी। अभी इस एसयूवी का दाम 28.18 लाख से 33.95 लाख रुपये के बीच है। बता दें कि टोयोटा ने हाल में फॉर्च्यूनर को बीएस6 में अपग्रेड किया है, लेकिन इसकी कीमत में कोई इजाफा नहीं हुआ, यानी बीएस6 फॉर्च्यूनर की कीमत बीएस4 मॉडल वाली ही है। कहा गया है कि कंपनी आने वाले महीनों में धीरे-धीरे बीएस6 फॉर्च्यूनर की कीमत बढ़ाएगी। फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट का करना होगा इंतजार टोयोटा अपनी इस प्रीमियम एसयूवी का फेसलिफ्ट मॉडल भी लाने की तैयारी कर रहा है। फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को इस साल की शुरुआत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। हालांकि, इसे जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद नहीं है। फॉर्च्यूनर के फेसलिफ्ट मॉडल को इस साल के आखिर या अगले साल की शुरुआत में बाजार में उतारा जा सकता है। पढ़ें: टोयोटा ने बंद कर दी कई कारें अप्रैल से बीएस6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने के साथ ही टोयोटा ने इटियॉस रेंज और कोरोला अल्टिस को बंद कर दिया है। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि कोरोला अल्टिस के मालिकों को कम से कम 10-15 साल तक स्पेयर और सर्विस सपॉर्ट की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment